in

राजगढ़ मेले में झूला, टैंट इत्यादि लगाने के लिए निविदाएं आमंत्रित

राजगढ़ ( चौहान )-
आगामी 13 से 15 अप्रैल तक राजगढ़ के नेहरू मैदान में मनाए जाने वाले जिला स्तरीय शिरगुल देवता बैशाखी मेला में झूला, पांडाल और कुर्सियां लगाने के अतिरिक्त सांस्कृतिक संध्याओं के लिए ऑरकेस्ट्रा और साउंड सिस्टम इत्यादि के प्रबंधन के लिए एसडीएम राजगढ़ एवं अध्यक्ष मेला कमेटी नरेश वर्मा द्वारा निविदाएं आमंत्रित की गई है। उन्होने बताया कि इच्छुक व्यक्ति किसी भी कार्यलय दिवस के दौरान अपनी निविदाओं को एसडीएम कार्यालय राजगढ़ में जमा करवा सकते हैं और सभी निविदाएं 30 मार्च को समिति के समक्ष खोली जाएगी। उन्होने स्पष्ट किया कि झूले की बोलीदाताओं को झूले का बीमा करवाना जरूरी होगा। इसके अतिरिक्त निविदा खोलने के दौरान 50 हजार की प्रतिभूति राशि जमा करना अनिवार्य होगा। उन्होने कलाकारों से अनुरोध किया है कि मेले में कार्यक्रम देने के लिए सभी कलाकारों को आवेदन के साथ अपना अनुभव प्रमाण पत्र लगाना भी जरूरी होगा। उन्होने बताया कि लोक कलाकारों को कार्यक्रम हिमाचल प्रदेश की पारंपरिक वेषभूषा में देना होगा।

ऑथराइज्ड यूजर पंजीकरण प्रमाण पत्र वितरित

डीसी सिरमौर के नेतृत्व में 23 कि0मी लम्बी मारकण्डा नदी की हुई सफाई ( मारकण्डा नदी के पानी को साफ करने के लिए लगाए जाएंगे जल शोधक पौधे- डॉ0परूथी )