in

राजगढ़ स्कूल के 12 मेधावी विद्यार्थियों को सरकार ने दिए लैपटॉप

राजगढ़ ( चौहान )-
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला राजगढ़ के 12 मेघावी विद्यार्थियों को सरकार द्वारा श्रीनिवास रामानुजम डिजिटल विद्यार्थी योजना के तहत लैपटॉप उपलब्ध करवाए गए। जिसकी पुष्टि स्कूल की प्रधानाचार्य अनिता नेगी ने की है। उन्होने बताया कि वर्ष 2018 के दौरान हिप्र स्कूल शिक्षा बोर्ड की मेरिट लिस्ट में आने वाले इस स्कूल के 12 मेधावी विद्यार्थियों को सरकार द्वारा लैपटॉप दिए गए है। जिनमें 9 छात्राऐं शामिल हैं। उन्होने बताया कि इस स्कूल की दस जमा दो की परीक्षा के आर्टस वर्ग में रूकईंया ने कुल 500 अंक में से 462 अंक, कविता 450, अर्चना ने 444, उर्मिला ने 443, नेहा ने 438, कृतिका ने 432, हिमाक्षिका ने 424 और ज्योत्सना ने 399 अंक प्राप्त किए थे। इसी प्रकार कॉमर्स में निकेत ने 426 और जशनदीप ने 424, साईंस में राहुल ने 457 अंक प्राप्त किए। जबकि दसवीं की परीक्षा में पायल ने कुल अंक 700 में से 638 अंक हासिल किए थे । प्रधानाचार्य ने लैपटॉप प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को अपनी शुभकामनाऐं दी। उप निदेशक उच्च शिक्षा सिरमौर के अनुसार श्रीनिवास रामानुजम डिजिटल विद्यार्थी योजना के तहत जिला सिरमौर में 791 विद्यार्थियों को लैपटॉप दिए जा रहे है। उन्होने बताया कि वर्ष 2018 में हिप्र स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा ली गई परीक्षा में दस जमा दो और दसवी कक्षा के लिए न्यूनतम मेरिट निर्धारित की गई थी जिसमें दस जमा दो के आर्टस ग्रुप के लिए 78 प्रतिशत, कॉमर्स ग्रुप के लिए 82प्रतिशत और सांईस वर्ग के लिए 87 निर्धारित की गई थी। जबकि दसवी परीक्षा के लिए 88 प्रतिशत रखी गई थी।

अंतराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव-2020 का न्यौता

लोक निर्माण विभाग पर डीपीआर बदलने का आरोप