in

राजा साहब के रामपुर में ये क्या हो रहा है आखिर क्यों हिल रही है रामपुर की धरती

रामपुर ( ब्यूरो )
सतलुज नदी के तट पर बसे हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री राजा वीरभद्र सिंह के गृहक्षेत्र रामपुर बुशहर और आसपास के क्षेत्रों में न जाने क्या हो रहा है कि दहशत के मारे लोग घरों के भीतर जाने में भी डर रहे हैं। वो आशियाने जो लोगों ने अपने खून पसीने की गाड़ी कमाई से अपने सपनों को साकार करते हुए उम्रभर की कमाई जोड़कर बनाए थे अब एकाएक आने वाले भूकंप के झटकों से सहमे लोग दहशत में हैं कि घरों के भीतर जाएं तो कैसे। आज सुबह सवा 5 बजे से लेकर 9 बजे तक करीब 15 बार भूकंप के झटके सहन कर लोग दहशत में आ गए हैं। इनमें सबसे बड़ी तीव्रता का भूकंप 4.6 तीव्रता का बताया गया जबकि 4.4 और इससे अधिक और कम क्षमता के बाकी झटकों के कारण लोगों की सांसे अटक गई है।

सावधान… मौसम विभाग ने जारी किया ‘येलो अलर्ट’

साईकिल पर सवार हो पहुंचे चूड़धार