in

सावधान… मौसम विभाग ने जारी किया ‘येलो अलर्ट’

मंडी ( प्रे.वि )
उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 25 व 26 सितम्बर को मंडी जिले के कई स्थानों पर भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है। उन्होंने बारिश व तूफान की आशंका के मद्देनजर सभी नागरिकों व पर्यटकों से नदी-नालों के किनारे न जाने व भूस्खलन संभावित क्षेत्रों तथा अधिक उंचाई वाले इलाकों में जाने से बचने का आग्रह किया है। उन्होंने लोगों से अपील की कि खराब मौसम में अनावश्यक तौर पर घरों से न निकलें, सुरक्षित स्थानों पर रहें और किसी प्रकार का जोखिम न उठाएं । उन्होंने समस्त पंचायत प्रधानों, गैर सरकारी संगठनों, ट्रैकर्स एवं नागरिकों से भी अनुरोध किया है कि वे इस बारे लोगों को जानकारी प्रदान करें ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके ।

 

आईटीएम 2019 की प्रदर्शनी का उद्घाटन किया

राजा साहब के रामपुर में ये क्या हो रहा है आखिर क्यों हिल रही है रामपुर की धरती