in

अंतरराष्ट्रीय रेणुका मेले के समापन समारोह की मुख्यमंत्री ने की अध्यक्षता

नाहन ( ब्यूरो )
सिरमौर जिला के रेणुका में अन्तर्राष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेले के समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि मेले एवं त्यौहार हमारी समृद्ध संस्कृति का मुख्य अंग हैं और आने वाली पीढ़ी के लिए इसे संरक्षित करने के लिए हमें प्रयास करने चाहिए। मुख्यमंत्री ने भगवान परशुराम मन्दिर तथा माता रेणुका जी मन्दिर में पूजा अर्चना की तथा देव विदाई शोभायात्रा में भी भाग लिया तथा भगवान परशुराम की पालकी को भी उठाया। जय राम ठाकुर ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार दिसम्बर माह में अपने दो वर्ष का कार्यकाल पूर्ण करने जा रही है और इस अवधि के दौरान राज्य ने अभूतपूर्व प्रगति की है जिसके लिए प्रदेश के लोगों ने राज्य सरकार को बेहद प्यार और स्नेह दिया है। इस दौरान राज्य में होन वाले लोकसभा तथा विधानसभा उप-चुनावों में भाजपा ने विजय हासिल की है, जिसका श्रेय राज्य सरकार की उपलब्धियों को जाता है। उन्होंने कहा कि हाल ही में सम्पन्न लोकसभा चुनावों में राज्य के सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा ने रिकॉर्ड बहुमत के साथ जीत हासिल की है।

गुरु नानक देव जी के 550 वे प्रकाशोत्सव पर गुरुद्वारे में सीएम ने नवाया शीश

आपस में मिलकर ही गलत फहमियाँ और दूरियाँ दूर की जा सकती हैं