in

रोटरी द्वारा कोरोना जागरूकता अभियान

पांवटा ( ब्यूरो )
रोटरी पांवटा द्वारा सिविल हस्पताल में कोरोना वायरस जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई। इस अवसर पर पांवटा साहिब के तहसीलदार कपिल तोमर एवं नायब तहसीलदार इन्द्र कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस प्रोजेक्ट के चेयरमैन डा. परवेश सबलोक ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वायरस से कैसे बचा जा सकता है उन्होंने कहा कि हम सभी को सफाई का विशेष ध्यान रखना होगा, अपने हाथों को साबुन से अच्छी तरह से साफ करना होगा, बिना हाथ धोये कुछ भी ना खायें और आंख,नाक मुँह को भी ना छुएं । आपस में एक दूसरे के साथ हाथ ना मिलाऐ, सिर्फ हाथ जोड़कर अभिनन्दन एवं अभिवादन करें, इन छोटे छोटे प्रयासों से हम कोरोना वायरस से बच सकते हैं। इस अवसर पर पांवटा के तहसीलदार कपिल तोमर ने बताया कि रोटरी पांवटा द्वारा आज कोरोना वायरस जोकि कई देशों में फैल चुका है, इस के प्रति जागरूकता अभियान चलाया वह एक सराहनीय कदम है। लोगों को इस वायरस से जागरूक करने के लिए रोटरी द्वारा यह कदम उठाया गया है। इस अवसर पर रोटरी अध्यक्ष अनिल सैनी, तहसीलदार कपिल तोमर एवं नायब तहसीलदार इन्द्र कुमार, दिनेश कुमार कानूनगो, डॉ संजीव सहगल, डॉ परवेश सबलोक, डॉ अमिताभ जैन, हिमांशु भाटिया, राकेश रेहल सेक्रेटरी, शांति स्वरूप गुप्ता, अरूण शर्मा, कुलवंत सिंह चौधरी एवं हस्पताल स्टाफ मौजूद रहा।

भाजपा नेताओं के सरंक्षण में अवैध वसूलीः किरनेश

हिमाचल में स्कूल कॉलेज व सिनेमाघर 31 मार्च तक रहेंगे बंद