in

भाजपा नेताओं के सरंक्षण में अवैध वसूलीः किरनेश

पांवटा ( ब्यूरो )
पांवटा के पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग ने कहा की पांवटा में भाजपा की उपलब्धियां कम और भ्रष्टाचार के विडियो ज्यादा वायरल हो रहे है। किरनेश जंग ने कहा की हाल ही में खनन ले जाने वाले ट्रकां से पुलिस कर्मियों द्वारा की जा रही कथित वसूली का एक विडियो वायरल हुआ है जिसमें एक सिपाही ट्रक चालक से पैसे लेता दिखाया गया है। पांवटा साहिब में जारी एक प्रेस विज्ञप्ति मे चौधरी किरनेश जंग ने कहा की यूं तो जनता के सामने सरकार की उपलब्धियां आनी चहिए थी लेकिन पांवटा में घूस लेते भाजपा नेता और कर्मचारियों के कथित विडियो जनता के मोबाईल पर चल रहे है। किरनेश जंग ने कहा की बीते दिनां नगरपालिका के उपाध्यक्ष और अध्यक्ष पति को रिश्वत लेते दिखाया गया था,उसका शोर अभी थमा भी नही था कि पुलिस कर्मियां का एक नया विडियो सामने आ गया है। किरनेश जंग ने कहा की एक के बाद एक विडियो वायरल होने का मतलब यह है की भ्रष्टाचार को लेकर सरकार का सरंक्षण प्राप्त है। खासकर पांवटा में विधायक और भाजपा नेता भ्रष्टाचारियों को बचाने में लगे हुए हैं। जो विडियो वायरल हुए उस पर कार्यवाही न होने के कारण भ्रष्टाचारी बेलगाम हो रहे है। हैरानजनक करने वाली बात तो यह है की जो पुलिस वाले विडियो में दिख रहे है उनके मोबाईल नंबर और नाम साथ लगा है , बावजूद उसके पुलिस विभाग जांच करने की बात कर रहा है। किरनेश जंग ने कहा की भ्रष्टाचार में शामिल पुलिस कर्मियो की जांच उनका अपना विभाग कैसे करेगा। चौधरी किरनेश जंग ने कहा की पांवटा साहिब में माफिया राज चल रहा है जिसका चढ़ावा उपर तक चढ़ रहा है।

भारी वर्षा के कारण आड़ू पर मंडराया घातक रोग टफरीना का खतरा

रोटरी द्वारा कोरोना जागरूकता अभियान