in

सभी नागरिक सजगता के साथ सामाजिक दूरी की अनुपालना करें -डीसी

धर्मशाला ( प्रे.वि )
उपायुक्त राकेश प्रजापति ने कहा कि कर्फ्यू बाहरी राज्यों से कांगड़ा जिला में आने वाले लोगों को परिवार तथा सामाज की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कोविड-19 के प्रोटोकॉल की अनुपालना सुनिश्चित करनी चाहिए तथा निर्धारित समय के लिए होम क्वारंटीन में रहना जरूरी होगा इसकी निगरानी भी सुनिश्चित की जाएगी। उपायुक्त राकेश प्रजापति ने कहा कि सरकार के दिशा निर्देशों के पश्चात बाहरी राज्यों में फंसे कांगड़ा जिला के नागरिकों को सशर्त आने की अनुमति दी जा रही है। उन्होंने कहा कि उद्योगों में भी कार्य आरंभ करने के लिए भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं तथा इस के लिए उद्योग विभाग को आवश्यक कदम उठाने के लिए कहा गया है। उपायुक्त राकेश प्रजापति ने कहा कि कर्फ्यू में ढील के दौरान भी अब सभी नागरिकों का भी दायित्व बनता है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने में स्वयं सजग रहें तथा समाज को भी कोविड-19 का प्रोटाकाल करने के लिए जागरूक बनें। उन्होंने कहा कि पठानकोट के एक निजी अस्पताल के कोरोना पाजिटिव चिकित्सक के संपर्क में आए 13 लोगों के सेंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।

बद्दी के कन्टेंमेंट जोन के लक्कड़पुल पर चला ड्रोन

जिला में आवश्यक खाद्य वस्तुओं की आपूर्ति