in

जिला में आवश्यक खाद्य वस्तुओं की आपूर्ति

कांगड़ा ( प्रे.वि )
कांगड़ा जिला में 8 गाड़ियां ब्रेड की, 96 सब्जियों के वाहन, 67 वाहन दूध के, 28 गाड़ियां रसोई गैस की, पेट्रोल डीजल की 15 वाहन तथा अनाज की 222 गाड़ियों के माध्यम से आपूर्ति सुनिश्चित की गई है। मेडिसिन की 44 गाड़ियों के माध्यम से आपूर्ति की गई है। जिला में खाद्य सामग्री की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है। कोविड-19 के लिए कांगड़ा जिला में दस नमूना संग्रह केंद्र स्थापित किए गए हैं जिसमें क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला, आरपीजीएमसी टांडा, सी एच नगरोटा बगवां, सी एच पालमपुर, सी एच बैजनाथ, सी एच देहरा, सी एच ज्वालामुखी, सीएच शाहपुर, सी एच नूरपुर और सी एच कांगड़ा में स्थापित किये गये हैं ताकि बढ़ रहे संदिग्धों के परीक्षण किये जा सकें। इन परीक्षण केन्द्रों के खुलने से लोगों को अपने टेस्ट करवाने की घरद्वार ही सुविधा उपलब्ध होगी। इसके अतिरिक्त दो मोबाइल वैन जिले के सभी तेरह मेडिकल ब्लॉकों में रोजाना इन्फलुएंजा लाइक इलनेस ( फलू ) के रोगियों के नमूने एकत्र कर रहे हैं।

सभी नागरिक सजगता के साथ सामाजिक दूरी की अनुपालना करें -डीसी

प्रदेश में दुकानों के खुलने के लिए दिशा-निर्देश कार्यान्वित करने का निर्णय