in

सकारात्मक सोच के लिए जरूरी है खेल-राज्यपाल

शिमला ( प्रे.वि )
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि खेलों का हमारे जीवन में बहुत महत्व है। खेल चाहे कोई भी हो, खेल हमें जहां शारीरिक तौर पर तंदरुस्त करते हैं वहीं मानसिक तौर पर भी सु–ढ़ बनाते हैं। यह सकारात्मक सोच को भी विकसित करते हैं। यह बात राज्यपाल ने शिमला में हिमाचल प्रदेश गोल्फ एसोसिएशन द्वारा आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह की अध्यक्षता करते हुए कही। हिमाचल प्रदेश गोल्फ एसोसिएशन द्वारा अपनी स्थापना के 20 साल पूरे होने पर दो दिवसीय गोल्फ प्रतियोगिता के आयोजन के लिए बधाई देते हुए राज्यपाल ने कहा कि यह खुशी की बात है कि इस गोल्फ टूर्नामेंट में उत्तर भारत के विभिन्न राज्यों से 50 खिलाड़ियों ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि राज्य में गोल्फ के खेल को बढ़ावा देने में एसोसिएशन का महत्वपूर्ण योगदान है । दत्तात्रेय ने कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि प्रदेश सरकार राज्य में खेलों को प्रोत्साहन दे रही है और हिमाचल के खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर प्रदेश व देश का नाम रोशन कर रहे हैं।

कोलांवाला भूड़ पंचायत में होगा आधार पंजीकरण और अपडेशन का कार्य

6000 बच्चों और 650 घरों के जीवन स्तर को उठाने में अहम भूमिका निभा रही संस्था