in

संत निरंकारी मिशन ने राजगढ़ में 70 निर्धन व्यक्तियों को वितरित किया राशन

राजगढ़ ( चौहान )
कोरोना वायरस से उत्पन्न हुई राष्ट्रीय आपदा के दौरान गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए संत निरंकारी मिशन राजगढ़ फरिशता के रूप में सामने आया है । संत निरंकारी मिशन की राजगढ़ इकाई द्वारा रविवार को 70 निर्धन एवं जरूरतमंद लोगों को इस संकट की घड़ी में राशन प्रदान करके एक पुनीत कार्य किया है । संस्था के संयोजक भोला नाथ साहनी ने बताया कि सतगुरु के आदेशानुसार जन जन की सेवा करने के उदेश्य से 70 गरीब परिवारों को राशन किटें प्रदान की गई जिसमे 10 किलो आटा , 5 किलो चावल , दो किलो दाल, नामक, रिफाइंड एक किलो, मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर सहित आवश्यक सामान प्रदान किया गया । उन्होने स्थानीय प्रशासन से आग्रह किया कि यदि कोई व्यक्ति भोजन इत्यादि के लिए तड़फ रहा है तो ऐसे व्यक्तियों की सूची संत निरंकारी मिशन को प्रदान की जाए ताकि ऐसे असहाय एवं लाचार व्यक्तियों की सेवा और सहायता का मौका मिल सके । इस अवसर पर पुलिस विभाग के एएसआई वेद प्रकाश भारद्वाज , हरदेब भारद्वाज ,संचालक राकेश धीमान, राजेन्द्र साहनी, अनु साहनी, दिव्या तोमर, नरेश धवन, नवदीप साहनी, सुदीप, शगुन, रमेश, देशराज सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

एसडीएम पांवटा के साथ कोराना वायरस को लेकर उपायुक्त की अहम बैठक

राजगढ़ पुलिस ने दिया मानवता का परिचय