in

एसडीएम पांवटा के साथ कोराना वायरस को लेकर उपायुक्त की अहम बैठक

पांवटा ( ब्यूरो )
जिला सिरमौर प्रशासन कर्फ्यू के दौरान नागरिकों को डोर टू डोर आवश्यक वस्तुएं पहुंचाने की रणनीति तैयार करने में जुटा है। इस बारे में पांवटा साहिब में एक अहम बैठक संपन्न हुई। एसडीएम कार्यालय पांवटा साहिब में आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त सिरमौर डॉ आर.के .परुथी ने की। इस अहम बैठक में एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा के अलावा पांवटा साहिब के विधायक चौधरी सुखराम, एसडीएम पांवटा साहिब एलआर वर्मा, डीएसपी सोमदत्तव अन्य प्रशासनिक अधिकारी शामिल थे। बैठक की जानकारी देते हुए उपायुक्त ने कहा कि नागरिकों को आवश्यक वस्तुएं डोर टू डोर उपलब्ध करवाने के लिए रूपरेखा तैयार की जा रही है। सबसे पहले इसे शहरी क्षेत्रों में लागू किया जाएगा। उन्होंने सब्जी विक्रेताओं से अपील की कि वे पहले से सब्जियों के पैकेट बना कर रखें। उन्होंने कहा कि उपरोक्त व्यवस्था लागू होने तक सुबह 10:30 से 1:30 तक कर्फ्यू में ढील दी जाएगी।

कोरोना के चलते लॉक डाउनलोड का नाजायज फायदा उठा रहे हैं कुछ दुकानदार ( 100 प्रति किलो बेच रहे हैं प्याज व आलू 60 रूपये प्रति किलो प्रशासन ने की सख्ती )

संत निरंकारी मिशन ने राजगढ़ में 70 निर्धन व्यक्तियों को वितरित किया राशन