in

सरकारी आदेशों की हो रही है अवहेलना कर्फ्यू में भी सड़कों की खुदाई जारी

पांवटा ( ब्यूरो )
आरटीआई कार्यकर्ताओं की जागरूकता उस समय काम आई जब एक आरटीआई कार्यकर्ता चतर सिंह चौधरी ने लगभग 8-10 मज़दूरों को यमुना विहार कालोनी में स्थित गली में लम्बी पाईप लाईन बिछाने हेतु खुदाई करते हुए देखा तो उन्होंने उनसे पूछा कि आप लोग कर्फ्यू में खुदाई कैसे कर रहे हैं तथा पाईप कैसे डाल रहे हैं। इस पर उन्होंने कहा कि हमें सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग ने कहा है और हम उन्हीं के निर्देशों पर कार्य कर रहे हैं। गौरतलब है कि कुछ सरकारी अधिकारी अब भी प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री व जिला उपायुक्त के आदेशों को ठेंगा दिखाने में लगे हैं और कफ्र्यु के बावजूद सड़क की खुदाई कर रहे हैं और निर्माण कार्य कर रहे हैं। इस जागरूक आरटीआई कार्यकर्ता ने तत्काल एक विडियो बनाकर उपायुक्त महोदय को भी भेज दी है। उपायुक्त महोदय को भी कफ्र्यु के दौरान ऐसी घटना न हो, के खिलाफ कठोर कार्यवाही की आवश्यकता है साथ ही जो पाईप डाले गये हैं वह किस स्टोर से आए और किस ठेकेदार द्वारा यह काम किया गया तथा सम्बन्धित अधिकारियों के नाम भी उजागर होने चाहिए जो -जो इस निर्माण कार्य को कराने में लगे थे।

सिरमौर में 1 से 7 अप्रैल तक कोरोना संक्रमण का घर-घर जाकर किया जाएगा सर्वे – डा. परूथी

उपायुक्त ने किया क्वरंटाइन सेंटर का निरीक्षण