in

उपायुक्त ने किया क्वरंटाइन सेंटर का निरीक्षण

मंडी ( प्रे.वि )
उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने सुंदरनगर के सलापड़ में बीबीएमबी विश्राम गृह व भवन में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया। ये सेंटर कर्फ्यू के दौरान दूसरे जिलों से मंडी जिला की सीमा में प्रवेश करने वाले लोगों को रखने के लिए बनाए गए हैं। ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि देशभर में लॉक डाउन में यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि अंतर्राज्यीय व अंतर्जिला आवागमन पूरी तरह से बंद हो, ताकि कोरोना वायरस के प्रसार के खतरे से निपटा जा सके। ऐसे में यदि कोई व्यक्ति गैरकानूनी तरीके से मंडी जिला की सीमा में प्रवेश करता है तो उसे क्वांरटाइन सेंटर में रखा जाएगा और कोरोना के कोई लक्षण न होने पर 14 दिन के बाद ही जाने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने जिला में सलापड़ व बलद्वाड़ा में क्वारंटाइन सेंटर बनाए हैं। सलापड़ में बनाए सेंटर में 200 लोगों को रखने की व्यवस्था की गई है। वहीं बलद्वाड़ा के नवनिर्मित कॉलेज भवन में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में 150 लोगों को रखने के प्रबंध किए गए हैं। यहां लोग के ठहरने, खाने पीने के समुचित इंतजाम किए गए हैं। जिन लोगों को क्वारंटाइन में रख जाएगा, हर रोज नियमित तरीके से स्वास्थ्य विभाग की टीमें उनकी जांच करेगी। अभी इन दोनों सेंटर में 7 लोग रखे गए हैं।

सरकारी आदेशों की हो रही है अवहेलना कर्फ्यू में भी सड़कों की खुदाई जारी

औद्योगिक घरानों को संचालन शुरू करने के लिए सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी-मुख्यमंत्री