in

स्कूल में एकत्रित प्लास्टिक से होगी आयःऋग्वेद

मंडी ( प्रे.वि )
ऋग्वेद ठाकुर प्लास्टिक के कूड़े को रिसाईकिल कर उसे फिर से प्रयोग में लाने बारे भी जानकारी दी । उन्होंने बताया कि टॉफी व बिस्कुट के रैपर को अलग से प्लास्टिक की बोतल में भर कर रखें तथा ज्यादा मात्रा में होने पर स्कूल में जमा करवाएं । उन बोतलों को कमेटी के कर्मचारी एकत्र कर उसे पुनः प्रयोग के लिए भेजेंगे । स्कूल में एकत्रित किए गए प्लास्टिक से जो आय होगी उसे पाठशाला के विकास के लिए खर्च किया जायेगा । उन्होंने सभी पाठशालाओं के प्रधानाचार्यों से आग्रह किया कि वे अपनी-अपनी पाठशालाओं में प्रातःकालीन सभाओं में ठोस व तरल कूड़े के सही निष्पादन के बारे में बच्चों को जानकारी दें तथा पाठशालाओं में बाहर से आने वाले प्लास्टिक के कचरे को एक जगह एकत्रित करके उसे रिसाईकिल के लिए भेजें ताकि स्कूल प्लास्टिक मुक्त व स्वच्छ हो । उन्होंने कहा कि हर घर, हर परिवार का कूड़ा एकत्रण की मौजूदा व्यवस्था से जुड़ना जरूरी है। इसके साथ ही लोगों को गलने वाले और नहीं गलने वाले कूड़े को घर पर ही अलग अलग रखने के लिए तैयार करना महत्वपूर्ण काम है, ताकि घरों से कूड़ा अलग अलग उठा कर उसका बेहतर निपटारा किया जा सके। यह भी सुनिश्चित करना होगा कि सड़कों के किनारे कूड़े के ढेर न हों और न ही नालियां कचरे से चोक हों। नदियों में गंदगी न जाए। क्षेत्र को बाह्य शौच मुक्त बनाने में जो व्यवहारिक अड़चनें हैं उनका भी निदान तय हो। इस अवसर पर राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, मंडी की प्रधानाचार्य डा. प्रतिभा वैद्य, नगर परिषद मंडी के सचिव बी.आर नेगी, मेरे अपने संस्था के संयोजक विनोद बहल, सह संयोजक अनिल शर्मा, सदस्य हेमंत शर्मा व ज्योतसना टंडन, अजय कुमार के अतिरिक्त पाठशाला के अध्यापक व बच्चे उपस्थित थे ।

मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय पुलिस कैन्टीन का शुभारम्भ किया

कांग्रेस के युवा नेता व पूर्व काबिना मंत्री सुधीर शर्मा