in

बाग पशोग में 29 जनवरी को होगा शी-हाट का शिलान्यास-डा0परूथी

नाहन ( प्रे.वि )
महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त तथा सक्षम बनाने के दृष्टिगत पच्छाद विकास खण्ड के बाग पशोग पंचायत भवन में शी-हाट का शिलान्यास किया जाएगा। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर डा0आर0के0परूथी ने देते हुए बताया कि 29 जनवरी, 2020 को प्रातः 11:30 बजे सांसद लोक सभा सुरेश कश्यप तथा विधायक पच्छाद निर्वाचन क्षेत्र रीना कश्यप संयुक्त रूप से शी-हाट का शिलान्यास करेंगे। उन्होंने बताया कि इस शी-हाट में महिलाओं द्वारा तैयार किए गए पारम्परिक उत्पादों को प्रदर्शित करने के अतिरिक्त उनके विपणन की सुविधा के लिए भी मंच उपलब्ध होगा। उन्होंने बताया कि इस शी-हाट में एक शून्य अपशिष्ट भवन जो सौर शीर्ष से बनेगा, जिसमें रूफ टॉप हार्वेसि्ंटग, प्लास्टिक कचरे से पॉलीब्रिक्स तथा गीले कचरे से खाद व बायोगैस के प्रबंधन का प्रावधान होगा। उन्होंने बताया कि इसमें छोटे बायोगैस संयत्र को चलाने के लिए रसोई व शौचालय के कचरे का उपयोग किया जाएगा जो रसोई के लिए आवश्यक ईंधन प्रदान करेगा। उन्होंने बताया कि शी-हाट में रियायती दरों पर अतिथियों के लिए ठहरने की व्यवस्था होगी जहां महिलाओं द्वारा अतिथियों के लिए पारम्परिक भोजन और पेय पदार्थों की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। डॉ0परूथी ने बताया कि यह शी-हाट पर्यटन विभाग और नाबार्ड के संयुक्त तत्वधान में निर्मित होगा जो पूरी तरह जीरो वेस्ट भवन होगा जिसमें नीटिंग, सिलाई, डुने-पत्तल व आटा चक्की की मशीनें स्थापित की जाएगी। उन्हांने बताया कि इस भवन में महिलाओं को खाना बनाने तथा कारोबार संबंधी लेखा-जोखा रखने का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा ताकि महिलायें कारोबार को निपुणता से कर अपनी आर्थिकी को सुदृढ कर सके।

ददाहू में धूमधाम से मना गणतंत्र दिवस

एकल विद्यालयों के माध्यम से बच्चों को बनाया जा रहा है सुसंस्कारित -दयाल प्यारी