in

शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन

दिघाली ( प्रे.वि )
राजकीय उच्च विद्यालय दिघाली में विद्यालय प्रबंधन समिति तथा शिक्षक समुदाय के संयुक्त तत्वाधान में शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ । कार्यक्रम की अध्यक्षता एसएमसी अध्यक्षा श्रीमती आशा देवी ने की । वही रमेश चंद शर्मा सेवानिवृत्त कला अध्यापक, एसएमसी सदस्य मुकेश शर्मा, एसएमसी सदस्य तथा श्रीमती गीता विशेष अतिथि के रुप में शामिल हुए। इस अवसर पर अन्य एसएमसी सदस्य विद्यालय प्रबंधन सचिव अजय शर्मा, सुरेंद्र कुमार, राजीव चौहान, संदीप कुमार पृथ्वी सिंह, शशि तोमर ,पूजा कुमारी, सुनीता देवी, गिरधारी लाल कुलदीप कुमार आदि उपस्थित रहे । रोटरी क्लब पांवटा साहिब द्वारा विद्यार्थियों को प्रदान किए गए गरम स्वेटर, जूते, सेनेटरी नैपकिन ,वेंडिंग मशीन हेतु धन्यवाद प्रस्ताव पास किया गया। शिक्षा संवाद कार्यक्रम के अवसर पर श्रीमती गीता एवं रमेश चंद्र शर्मा द्वारा सामूहिक रूप से विद्यालय के सभी छात्रों को वर्दी के अनुरूप टाई, बेल्ट ,जुराबे तथा छात्राओं को जुराबें प्रदान की गई। वहीं एसएमसी अध्यक्ष एवं विशेष अतिथियों के माध्यम से हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा उपलब्ध करवाए गए स्कूल बैग कक्षा छठी एवं कक्षा नौवीं के सभी विद्यार्थियों को वितरित किए गए। मुख्याध्यापक अजय शर्मा ने सभी दानियों का तथा रोटरी क्लब संस्था का विद्यालय परिसर की ओर से आभार व्यक्त किया । शिक्षा संवाद कार्यक्रम के अंतर्गत एसएमसी एवं अभिभावकों से दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों की प्री बोर्ड परीक्षा की उपलब्धियों बारे विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। वहीं अन्य कक्षाओं के विद्यार्थियों की दिसंबर माह में आयोजित परीक्षा परिणामों पर भी गहन मंथन किया गया तथा आगामी वार्षिक परीक्षाओं के मद्देनजर विद्यार्थियों के कमजोर पक्ष को सुधारने बारे चर्चा तथा योजना को अंतिम रूप प्रदान किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर राजकीय प्राथमिक विद्यालय दिघाली में प्री प्राइमरी कक्षाएं शुरू करने का अनुमोदन हिमाचल सरकार को प्रेषित किया गया।

उपायुक्त ने किया प्राकृतिक खेती उत्पाद केन्द्र का शुभारंभ

कांगड़ा उपमंडल में 14 जनवरी और 16 सितम्बर को स्थानीय अवकाश