in

श्री साई अस्पताल का बड़ा कदम, अब घर बैठे मिलेगी स्वास्थ सुविधाएं ( डॉक्टर ओपीडी, ब्लड सैम्पल व दवाईयों की सुविधा आपके घर पर -इस नबंर 8219681304 पर रहेगी ऑनलाइन की सुविधा, – कॉल, व्हाटसऐप के माध्यम से कर सकते है संर्पक )

नाहन ( प्रे.वि )
श्री साई अस्पताल द्वारा कोरोना वायरस से बचाव के तहत लॉकडाऊन के दौरान घर बैठे स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाएं जानें का फैसला लिया है। इस दौरान लोग किसी भी बिमारी को लेकर कॉल के माध्यम से डॉक्टर से परामर्श ले सकते है, साथ ही आवश्यक ब्लड टैस्ट घर बैठे ही करवा सकते है। साथ ही आवश्यक दवाईयों की डिलीवरी भी घर पर ही की जाएगी। जानकारी देते हुए अस्पताल निदेशक डॉ दिनेश बेदी ने बताया कि लोगों को घर से बाहर निकलने की आवश्यकता नही है। किसी भी प्रकार के रोग को लेकर श्री साई अस्पताल के डॉक्टर ऑनलाइन ही परामर्श देगें यदि आवश्यकता पड़ी तो ऐंबुलेंस के माध्यम से रोगी को अस्पताल लाया जाएगा। इस सुविधा से लोगों घर बैठे स्वास्थ सुविधाओं को लाभ मिलेगा। उन्होने बताया इस सुविधा में डॉक्टर ओपीडी व दवाईयो की डिलीवरी 24 घंटे उपलब्ध रहेगी जबकि बल्ड सेंपल सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक घर बैठे ही टीम द्वारा ले लिया जाएगा। रात्री में इमरजेंसी सेवा में ऐबुलेस का प्रावधान किया गया है। फिलहाल नाहन में 3 किमी तक यह सुविधा निःशुल्क दी जाएगी। लोगों की जरूरतों के चलते भविष्य में अन्य इलाकों में भी शुरू की जा सकती है। इस दौरान शुल्क, पेटीएम, गूगल पेय, व कैश के माध्यम से अदा कर सकते है।

28 मार्च से प्रतिदिन कर्फ्यू में ढील-परूथी ( प्रातः 10:30 से लेकर दोपहर 1:30 तक खुलेंगी दुकानें )

जन जागरूकता के लिए मीडिया की भूमिका महत्वपूर्ण-नायडू