in

सिंचाई मंत्री 25 अक्तूबर से चार दिवसीय प्रवास पर

मंडी ( प्रे.वि )-
सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य, बागवानी व सैनिक कल्याण मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर धर्मपुर विधान सभा क्षेत्र में चार दिवसीय प्रवास पर आ रहे हैं। इस दौरान मंत्री विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन व शुभारम्भ करेंगें। यह जानकारी देते हुए सरकारी प्रवŸा ने बताया कि 25 अक्तूबर को सिंचाई मंत्री प्रातः 9:30 बजे मझैर में उप स्वास्थ्य केन्द्र मझैर के भवन, दोपहर 1:30 बजे चोलंगढ़ में लिंक रोड गांव चोलंगढ़, दोपहर 2:30 बजे टौरगहरी में लिंक रोड गांव टौरगहरी के कार्यों का शुभारम्भ, प्रातः 11ः30 बजे टौरखोला में लिंक रोड़ कमलाह से टौरखोला सड़क का उद्घाटन, सांयः 4 बजे लखरेहड़ में मुख्यमंत्री लोक भवन लखरेहड़ के कार्य का शुभारम्भ करेंगें 26 अक्तूबर को प्रातः 9:30 बजे कथैली में लिंक रोड़ कथैली-डरकु, प्रातः 11:30 बजे लिंक रोड़ टौरजाजर, दोपहर 3 बजे लिंक रोड़ अप्पर हियूण, सांयः 4 बजे लिंक रोड़ लोहर हियूण में पीसीसी डालने के कार्य के अतिरिक्त प्रातः 11:30 बजे टौरजाजर-पुतलीफालड रोड़ में निर्मित पुल का शुभारम्भ करेंगे। 27 अक्तूबर को प्रातः 10:30 बजे धर्मपुर तथा 28 अक्तूबर को प्रातः 11:30 बजे संधोल व इनके आसपास सिंचाई एवं जन स्वास्थय व लोक निर्माण विभाग की विभिन्न विकासात्मक योजनाओं का निरीक्षण करेंगें। 29 अक्तूबर को प्रातः 9:30 बजे सिद्धपुर में लिंक रोड़ त्योग, दोपहर 12:15 बजे बैरी में लिंक रोड़ अप्पर बैरी, सांयः 3 बजे लिंक रोड़ माता मनसा चैक से लोअर दतबाड़ में पीसीसी डालने के कार्य का शुभारम्भ करेंगे। सिंचाई मंत्री 29 अक्तूबर को ही दोपहर 12ः45 पर नेरी में पंचायत घर नेरी के निर्माण के कार्य का शुभारम्भ, दोपहर 2 बजे लिंक रोड बजीर चैक से सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के विश्राम गृह तक के निर्माण कार्य का शुभारम्भ करेंगे । प्रातः 10:30 बजे स्योह में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्योह की आवासीय कालोनी के निर्माण कार्य का शुभारम्भ और 11 बजे आर्युवैदिक औषद्यालय स्योह के भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे।

रेणुकाजी के कुब्जा पेविलियन में हुआ लोक कलाकारों का ऑडिशन

पीएनबी आरसेटी ने विभिन्न प्रशिक्षणार्थियों को बांटे प्रमाण पत्र