in

रेणुकाजी के कुब्जा पेविलियन में हुआ लोक कलाकारों का ऑडिशन

नाहन ( प्रे.वि ) –
अंतर्राष्ट्रीय श्री रेणुकाजी मेला-2019 के लिए आज श्री रेणुकाजी के कुब्जा पेविलियन में लोक कलाकारों के ऑडिशन का आयोजन किया गया। संगडाह उपमंडल के कलाकारों के लिए आयोजित इस ऑडिशन में कुल 67 लोक कलाकारों ने भाग लिया। इससे पूर्व गत दिवस शिलाई उपमंडल के कफोटा में शिलाई और पांवटा साहिब उपमंडल के लोक कलाकारों के लिए ऑडिशन का आयोजन किया गया था, जिसमें इन दोनों मंडलों के 70 कलाकारों ने भाग लिया और रेणुका विकास बोर्ड द्वारा गठित ऑडिशन कमेटी में राजकीय महाविद्यालय राजगढ़ की संगीत प्राध्यापक डाॅक्टर सविता सहगल, सूचना जन संपर्क विभाग से गीत एवं नाटक प्रभाग के सेवानिवृत्त उपनिदेशक मेला राम शर्मा सिरमौर के जिला भाषा अधिकारी अनिल हारटा राजकीय महाविद्यालय पांवटा साहब के संगीत प्राध्यापक देवराज शर्मा और जिला लोक संपर्क कार्यालय के नाटय निरीक्षक मनोज भारद्वाज शामिल है सिरमौर के जिला भाषा अधिकारी अनिल हारटा ने बताया कि राजगढ़ उपमंडल के लिए कलाकारों की ऑडिशन 25 अक्टूबर को अंबेडकर भवन राजगढ़ में होगी जबकि नाहन उपमंडल और जिले के सभी उपमंडल में छूटे हुए कलाकारों के लिए एसएफडीए नाहन में 29 तारीख को ऑडिशन का अंतिम दौर होगा उन्होंने बताया कि इस ऑडिशन में कमेटी द्वारा चुने हुए कलाकारों को रेणुका मेले के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। उपमंडल अधिकारी नागरिक नाहन एवं रेणुका विकास बोर्ड के सदस्य सचिव विवेक शर्मा ने बताया कि सिरमौर जिला में अंतर्राष्ट्रीय कुल्लू दशहरा मंडी शिवरात्रि, रामपुर लवी, मिंजर चंबा और ग्रीष्म महोत्सव शिमला की तर्ज पर कलाकारों की ऑडिशन पहली बार किए जा रहे है और इसका मूल उदेश्य अंतर्राष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेला के दौरान अच्छे कलाकारों को मंच प्रदान करना है

दून वैली पांवटा साहिब में हुई थी दुनिया की सबसे पहली आरोग्य कान्फ्रेंस आसाराम बापू के आश्रम में आयोजित हुआ राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस ( 52 ऋषि-मुनियों ने बीमारियों के उपचार को लेकर की थी यहां कान्फ्रेंस )

सिंचाई मंत्री 25 अक्तूबर से चार दिवसीय प्रवास पर