in

सोलन जिला में 1585 व्यक्ति क्वारेनटाईन

बीबीएन ( शांति गौतम )
जिला में वर्तमान में कोविड-19 के खतरे के दृष्टिगत 1585 व्यक्तियों को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा नियमानुसार होम क्वारेनटाईन किया गया है। यह जानकारी जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एन.के. गुप्ता ने दी। डॉ. गुप्ता ने कहा कि इन 1585 व्यक्तियों में 251 लोग ऐसे हैं जो विदेश से आए हैं व 1334 व्यक्ति अन्य राज्यों से आए हैं। उन्होंने बताया कि जिला में विदेश से आए 59 व्यक्ति ऐसे हैं,जिन्होंने आज 28 दिन का होम क्वारेनटाईन पूर्ण कर लिया है। डॉ. गुप्ता ने कहा कि तबलीगी जमात के 48 व्यक्तियों को वर्तमान में जिला के विभिन्न क्षेत्रों में होम क्वारेनटाईन किया गया है। इसके अलावा नालागढ़ उपमण्डल में 03 स्थानों पर तबलीगी जमात के 176 व्यक्तियों को संस्थागत क्वारेनटाईन किया गया है। उन्होंने कहा कि विभाग के चिकित्सक एवं पैरा मेडिकल कर्मी इस दिशा में हर समय कार्यरत हैं तथा यह सुनिश्चित बनाया जा रहा है कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए निर्देशानुसार सभी सजग रहें। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि घर पर ही रहें और कर्फ्यू ढील के समय अति आवश्यक होने पर ही घर से निकलें। उन्होंने कहा कि खांसी, जुखाम, बुखार होने की स्थिति में तुरन्त समीप के स्वास्थ्य केन्द्र से सम्पर्क करें।

पुलिस व प्रशासन के 45 कर्मचारियों को पीपीई किट दी

हिमाचल के दून विस् क्षेत्र के बीबीएन का पूनः सुरक्षा चक्र टूटा