in

हिमाचल के दून विस् क्षेत्र के बीबीएन का पूनः सुरक्षा चक्र टूटा

बीबीएन ( गौतम )
बीबीएन के झाड़माजरी स्थित एक हेलमेट बनाने वाली कंपनी में दिल्ली से 15 मार्च को बरोटीवाला पति संग कामकाज के लिए आई एक स्नेहलता नामक महिला की मौत के बाद अब उसका इलाज कार्नर वाली नर्स व रिसेप्शनिस्ट भी पॉजिटिव पाए गए हैं। शुक्रवार को इन्हें ई. एस. आई. बददी में परीक्षण को रखा है।। गत दिवस कर्फ्यू के दौरान उक्त महिला का परिवार जिसमें 4 लोग थे। चारों झाड़माजरी में कम्पनी के गेस्ट हाउस में निवास कर रहे थे। वीरवार को महिला को टायफॉइड हुआ तो उसको निजी अस्पताल ले जाया गया था जहां से उसे पी जी आई रेफर किया गया था और उनकी मौत हो गयी थी। निजी अस्पताल के डाक्टर रविकांत ने माना कि उनके अस्पताल मे तैनात स्टाफ नर्स मनोज कुमारी व रिसेप्शनिस्ट विनय कुमार में कोरोना के लक्षण पाए गए हैं। दोनों पाजिटिव मरीज हिमाचल से संबंधित है। बीबीएन क्षेत्र पूरी तरह हिल गया है व सीमाएं सील कर दी गयी हैं। पूरा बीबीएन दो दिन पूर्व सील कर दिया गया है। अस्पताल और फैक्ट्री का तीन किलोमीटर का एरिया सील किया गया व एक माह तक दोनों उपक्रमों को प्रशासन ने बंद करने के निर्देश दिए हैं। अब बीबीएन के ई.एस. आई. अस्पताल मे ऊना के आठ मरीज व बददी के दो कोरोना पाजिटिव विचाराधीन हैं।

सोलन जिला में 1585 व्यक्ति क्वारेनटाईन

तब्लीगी जमात के सम्पर्क में आए लोगों की तलाश जारी ( 58 अन्य लोगों की हुई पहचान )