in

तब्लीगी जमात के सम्पर्क में आए लोगों की तलाश जारी ( 58 अन्य लोगों की हुई पहचान )

शिमला ( प्रे.वि )
प्रदेश में तब्लीगी जमात के संपर्क में आए लोगों की पहचान करने की मुहिम जारी है। पुलिस ने पिछले चौबीस घंटे के दौरान 58 और लोगों की पहचान की है। अब तक मरकज से लौटे 333 तब्लीगियों के संपर्क में आए 351 लोगों को क्वारंटाइन पर रखा गया है। डीजीपी एसआर मरडी ने कहा प्रदेश में तब्लीगी जमात से जुड़े 21 लोग कोरोना पाजिटिव हैं। ये सभी लोग उपाचाराधीन हैं। डीजीपी ने कहा कि लॉकडाउन और कफ्यू के दौरान हिमाचल के लोगों ने काफी सहयोग किया है। इस कारण राज्य में महामारी का सामुदायिक फैलाव रोकने में कामयाब रहे हैं। आगे बढ़ोत्तरी न हो, इसलिए सबको सरकार के आदेशों की पालना करनी होगी। मरड़ी ने कहा चीन का अनुभव कहता कि सिगरेट पीने वालों पुरुषों की तादाद करीब पचास फीसद है। इस कारण वहां महिलाओं को कम वायरस फैला। उन्होंने हिमाचल के लोगों को सलाह दी है कि वे सिगरेट न पीएं, क्योंकि यह रोग धूमपान करने वालों में तेजी के फैलता है। खासकर हृदय रोगी इसका कतई सेवन न करें। डीजीपी ने प्रदेश में देसी शराब तैयार करने और इसे पीने वालों को भी चेताया। उन्होंने कहा यह बेहद खतरनाक है। इसे सेवन करने वालों की मौत हो सकती है। ऐसे में इस शराब का बिल्कुल भी सेवन न करें।

हिमाचल के दून विस् क्षेत्र के बीबीएन का पूनः सुरक्षा चक्र टूटा

देश में कोविड-19 के दृष्टिगत 65 लाख लोगों की स्वास्थ्य जानकारी एकत्रित