in

तुम्हे आपणे घोरे रोवे माछो-बुरा आया करोना गीत द्वारा लोगों को किया जा रहा जागरूक-राजगढ़

राजगढ़ ( चौहान )
जहां एक ओर प्रशासन व पुलिस द्वारा लोगों को कोरोना वायरस से उत्पन्न हुई राष्ट्रीय आपदा के दौरान घर में रहने की सलाह दी जा रही हैे वहीं लोक कलाकारों द्वारा भी गीत के माध्यम से लोगों को कोरोना वायरस से बचाव बारे जागरूक किया जा रहा है जिनमें प्रदेश के जाने माने लोक गायक सुशील भृगु द्वारा कोरोना वायरस पर तैयार किया गया पहाड़ी गीत -तुम्ुम्हे आपणे घोरे रोवे माछो-बुरा आया कोरोना लोगों के मोबाइल पर धमाल मचा रखा है और लोग बड़े चाव से सुन रहे हैं । सुशील भृगु का कहना है कि इस राष्ट्रीय आपदा में लोगों को जागरूक करने में अपना योगदान देने की इच्छा से उनके द्वारा करोना पर एक गीत तैयार किया है ताकि इस पहाड़ी गीत के माध्यम से कोरोना वायरस से बचाव बारे संदेश घर घर तक पहूंच सके। उन्होने बताया कि स्थानीय भाषा में दिया गया कोई भी संदेश लोगों में काफी प्रभावशाली होता है और लोग अपनी पहाड़ी भाषा में आसानी से समझ लेते हैं । बता दें कि सुशील भृगु वर्तमान में एसवीएन स्कूल बतौर संगीत अध्यापक के पद पर कार्यरत है और संगीत के क्षेत्र में इनके द्वारा अनेक मंचों और पहाड़ी एलबमों में योगदान देकर सिरमौर की संस्कृति के सरंक्षण व संवर्धन में अहम भूमिका निभाई है।

पच्छाद क्षेत्र में आवश्यक वस्तुओं की कोई कमी नही-रीना कश्यप

रतन कश्यप ने 11 हजार का चैक राज्य कोविड रिलीफ फंड के लिए किया भेंट