in

पच्छाद क्षेत्र में आवश्यक वस्तुओं की कोई कमी नही-रीना कश्यप

राजगढ़( चौहान )
पच्छाद क्षेत्र में आवश्यक वस्तुओं की कोई कमी नहीं है और लाकडाउन और कर्फ्यू के दौरान लोगों द्वारा भरपूर सहयोग मिलने से स्थिति पूर्णतया नियंत्रण में हैं। यह जानकारी पच्छाद की विधायक रीना कश्यप ने सोमवार को विशेष बातचीत के दौरान दी गई । उन्होने कहा कि कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न हुई राष्ट्रीय आपदा से निपटने के लिए उनके द्वारा एक माह का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए दिया गया है । उन्होने कहा कि इस विश्वव्यापी संकट की घड़ी में हर व्यक्ति को अपना उदारता से योगदान देना चाहिए । उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना वायरस के सक्रंमण से निपटने के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए हैं । उन्होने लोगों से लॉकडाउन के दौरान शांति एवं व्यवस्था बनाए रखने का आहवान किया है । रीना कश्यप ने कहा कि इन दिनों राजगढ़ क्षेत्र में मटर की फसल तैयार हो चुकी है जिसके विपणन और मंडियों तक पहूंचाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा विशेष व्यवस्था की गई है और प्रशासन को पास जारी करने के निर्देश दिए गए है ताकि किसानों को उनके उत्पाद का उचित दाम मिल सके । उन्होने कहा कि यदि किसी व्यक्ति को इस दौरान राशन अथवा अपनी फसल को मंडियों को भेजने में कोई समस्या पेश आ रही हो तो वह उनसे मोबाईल पर सीधे तौर पर बात कर सकते हैं। रीना कश्यप ने लोगों को सलाह देते हुए कहा कि अगले दस दिन कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलने की –दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है और इस दौरान लोगों को घर पर ही रहना चाहिए और लोगों की सुविधा के लिए प्रदेश सरकार ने आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी करने के लिए भी विशेष व्यवस्था की गई है । उन्होने कहा कि कोरोना वायरस लोगों को भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है परंतु बचाव के लिए सावधानी बरतना जरूरी है । इस मौके पर विधायक रीना कश्यप और मिडिया प्रभारी नवीन शर्मा सहित अनेक भाजपा पदाधिकारियों ने शिमला संसदीय क्षेत्र के लिए 60 लाख रूपये की राशि मास्क खरीदने को प्रदान करने के लिए सांसद सुरेश कश्यप का आभार व्यक्त किया ।

नहीं रही भाजपा की संस्थापक सदस्य श्रीमती लीला टंडन ( मुख्यमंत्री समेत अनेक नेताओं ने उनके निधन पर जताया गहरा शोक )

तुम्हे आपणे घोरे रोवे माछो-बुरा आया करोना गीत द्वारा लोगों को किया जा रहा जागरूक-राजगढ़