in

उडान बिटिया के हौंसलों की फैशन शो ने लूटी वाहवाही

मंडी (प्रे.वि )-
मंडी अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव-2020 में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के संदेश को और प्रभावी तरीके से लोगों तक पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन ने एक अभिनव पहल की। महोत्सव की आखिरी सांस्कृतिक संध्या में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत माता पिता के साथ नन्ही बेटियां ने फैशन शो में भाग लिया व मनमोहक रैम्प वॉक की। इस कार्यक्रम को प्रशासन ने ‘उडान बिटिया के हौंसलों कीञ नाम दिया था जिसे लोगों ने बहुत पसंद किया। अतिरिक्त उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने यह जानकारी देते हुए कहा कि फैशन शो तीन वर्गों में आयोजित किया गया जिसमें एक वर्ग में मां-बेटी और दूसरे वर्ग में पिता-पुत्री के जोड़े और नन्हीं बेटियां अकेले हिमाचली परिधान में रैम्प वॉक करती नजर आईं।

निर्णायक मंडल

फैशन शो में उप निदेशक सूचना एवं जन सम्पर्क मंजुला, जिला भाषा अधिकारी रेवती सैनी व कुल्लू से केहर सिंह ने मुख्य भूमिका निभाई।

ये रहे विजेता

मां-बेटी वर्ग में दिप्ती-पावनी ने पहला, सुनीता-अराध्या ने दूसरा और कृष्णा-देववांशी ने तीसरा स्थान हासिल किया। पिता-पुत्री वर्ग में गौरव-जीओल ने पहला, मनीष-अग्नया ने दूसरा जबकि भूपेन्द्र-आहना ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। व्यक्तिगत बिटिया ग्रुप में मायरा ने पहला, हनीषा ने दूसरा व आरती ने तीसरा स्थान हासिल किया।

विजेताओंं को मिलेंंगे नगद पुरस्कार

मां-बेटी और पिता-पुत्री वर्ग में प्रथम विजेताओं को 12-12 हजार, दूसरे स्थान के विजेताओं को 10-10 हजार जबकि तीसरे स्थान पर रहे विजेताओं को 75-75 सौ की नगद राशि ईनाम के तौर पर दी जाएगी।

सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के संयुक्त निदेशक संजय शर्मा सेवानिवृत्त

हमीरपुर के दीपक वनी बने शिवरात्रि केसरी