in

उपायुक्त सिरमौर ने समय के सदुपयोग को लेकर मिले बेहतर सुझावों का किया चयन

नाहन ( प्रे.वि )
जिला प्रशासन सिरमौर द्वारा जिला के लोगों से कर्फ्यू के दौरान घरों में ही समय का सदुपयोग करने के अलग-अलग तरीकों से सम्बंधित सुझाव मांगे गए थे जिसके तहत लोगों द्वारा डीसी सिरमौर फेसबुक पेज पर दिए गए सुझावों में से सबसे अच्छे सुझावों का चयन किया गया है। इस चयन में पहला स्थान पूनम कौशिश को मिला है तथा दूसरा स्थान गोविन्द सिंह तोमर ने हासिल किया है। उपायुक्त सिरमौर डा .आर के परुथी ने फेसबुक पर दिए गए सुझावों के लिए धन्यवाद् करते हुए कहा है की यह सुझाव खाली समय के सदुपयोग के लिए बेहद कारगर हैं तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए इन विजेताओं के पुरस्कार उनके घरद्वार पर ही पहुंचा दिए जायेंगे। पूनम ने सुझाव दिया था की कर्फ्यू के दौरान हम अपने कुछ ऐसे शौक, जो कि समय के अभाव के कारण पहले नहीं कर सके, अब पूरे कर सकते हैं जैसे पेंटिंग, खाना बनाना, आर्ट एंड क्राफ्ट, इंटरनेट की मदद से किचन गार्डनिंग। अगर घर में छोटे बच्चे हैं तो उनके साथ अंताक्षरी खेल सकते हैं या विभिन्न देशों के नाम, सब्जियों के नाम और जानवरों के नाम के स्पेलिंग सीखा सकते हैं इससे बच्चों के ज्ञान में वृद्धि होगी तथा बच्चों को हिन्दी और इंग्लिश के व्याकरण की पहचान भी होगी। गोविन्द सिंह तोमर ने सुझाव दिया था की सबसे महत्वपूर्ण तौर से घर पर रहे । अपने आस -पड़ोस में, यदि कोई व्यक्ति हाल ही में विदेश से लोटा हो तो उस व्यक्ति की सुचना तुरंत पुलिस को दे। मलेरिया से बचाव हेतु अपने अपने घरो की सफाई तथा खाली पड़े डिब्बो, बर्तनो में पानी इकट्ठा हुआ हो तो खाली कर दे, अपने घरो की पानी की टंकियों की सफाई करे। हर रोज सुबह-शाम अपने परिवार के साथ योगा करे। जो व्यक्ति नशा करता है तथा नशे से छुटकारा पाना चाता है वो वह इन 21 दिन में प्रण करे की नशा नहीं करेगा। इस बारे में अपने घर वालो से भी बात करें कि उसका नशा छोड़ने में मदद करे। यकीन मानना दोस्तों ये 21 दिन उनके लिए तथा उनके पूरे परिवार के लिए यादगार बन जायेंगे। माता -पिता अपने बच्चो को कोरोना के खिलाफ जागरूक करें। पढाई व प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले बच्चे अपनी पढाई पर ध्यान दें। शांतिपूर्ण माहौल है अच्छी पढ़ाई होगी। घर पर रहे, जागरूक बनें, सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखें।

2 दिन के अवकाश के बाद भी बैंकों में ग्राहक कम

ऊना की तर्ज पर जमातियों पर हो मामला दर्ज- विहिप