in

2 दिन के अवकाश के बाद भी बैंकों में ग्राहक कम

बीबीएन ( शांति गौतम )
दो दिन के बाद उम्मीद थी कि बैंकों में लोगों की भीड़ रहेगी क्योंकि महीने का पहला कार्यदिवस होने के कारण पेंशन भोगी उपभोक्ताओं और वेतनभोगी कर्मचारियों के काफी मात्रा में आने की उम्मीद थी लेकिन बैंकों में अपेक्षाकृत कम ही लोग आए । पी एन बी नंड के प्रबंधक अजमल ने बताया कि केवल 43 ग्राहक ही बैंक आये । ओ बी सी बैंक बददी ,एस बी आई यूको बैंक रामशहर के प्रबंधक सागर सिंह चंदेल के अनुसार उनमें केवल32 लोग आए जिनमे से 8 लोग जमा और शेष 24 निकासी हेतु आये थे । इसी प्रकार जोगिन्द्रा बैंक में भी कुल 26 लोग आए जिनमे से 11 लोग जमा व शेष 15 निकासी हेतु आये थे। सरकार ने भी महिला जनधन खातों में 500 रु की पहली किश्त जमा करने की घोषणा की थी, उसके मद्देनजर भी भीड़ की उम्मीद थी लेकिन लोग अभी कर्फ्यू के कारण बाहर नहीं निकल रहे हैं । उधर ओ बी सी व एक अन्य बैंक के पी एन बी में मर्ज होने से अनभिज्ञ लोग इधर उधर भटकते नजर आए।

च्यूइंगम व बबलगम की बिक्री और उपयोग पर लगा प्रतिबंध ( आगामी 30 जून तक लागू रहेगा आदेश )

उपायुक्त सिरमौर ने समय के सदुपयोग को लेकर मिले बेहतर सुझावों का किया चयन