in

पं. शिवानन्द रमौल रा.व.मा.विद्यालय का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह

पांवटा ( रमौल )-
धारटीधार स्थित पंडित शिवानन्द रमौल स्मारक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भरोग बनेड़ी का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। यह जानकारी देते हुए विद्यालय की प्रवक्ता शिवानी बहुगुणा ने आगे कहा कि समारोह के मुख्य अतिथि इसी विद्यालय के विद्यार्थी रहे अधिवक्ता कंवलजीत शर्मा थे, जबकि विशिष्ठ अतिथि के रूप में इं. नरेन्द्र मोहन रमौल तथा राघवा नंद रमौल ने समारोह ने भाग लिया। समारोह का मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया गया। छात्राओं ने राष्ट्रीय, सरस्वती वंदना तथा स्वागतीत प्रस्तुत किए। प्रधानाचार्य रविन्द्र शर्मा ने वार्षिक रिर्पोट पढ़ी व छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, जिसमें गीत संगीत व नृत्य के माध्यम से विभिन्न प्रदेशों की संस्कृति को मंच पर उतारा गया। इसके अतिरिक्त एकांकी के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण हेतु सम्पदा को बचा, रखने का भी संदेश दिया गया। मुख्य अतिथि कवंलजीत शर्मा ने अपने विद्यार्थी जीवन की यादों को ताजा करते हुए बतलाया कि उन्होनें इसी स्कूल में 9वीं तक शिक्षा ग्रहण की। सुविधाओं के अभाव में उस समय शिक्षा ग्रहण करना बहुत कठिन कार्य था, जबकि वर्तमान में विद्यार्थियों को, अभिभावकों की ओर से व विद्यालय की ओर से भी भरपूर सुविधा, उपलब्ध करवाई जा रही हैं। इनका लाभ उठाते हुए उन्हें केवल लग्न के साथ पढ़ाई की ओर कड़ी मेहनत की आवश्यकता है, इस अवसर पर इं नरेन्द्र मोंहन रमौल तथा एसएमसी के प्रधान रामचन्द्र ने भी अपने विचार रखे। मुख्य अतिथि द्वारा मेघावी छात्र छात्राओं को पुरस्कार भी वितरित किया गया।

प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत 19 गांव चयनित- राघव

ददाहू में धूमधाम से मना गणतंत्र दिवस