in

विधानसभा अध्यक्ष ने किया निहोग से बोहरलीघाट सडक का शिलान्यास

नाहन ( प्रेेवि )-
विधानसभा अध्यक्ष डा0 राजीव बिंदल ने निहोग में 22 लाख रूपये से निर्मित होने वाली निहोग से बोहरलीघाट सडक का शुभारंभ करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार का प्रयास है कि कोई भी गांव मुख्य धारा से न छूटे। उन्होने बताया कि वर्तमान सरकार के द्वारा वन अधिकार अधिनियम लागू करने के बाद धारटीधार क्षेत्र की 56 सडको को वन विभाग द्वारा सडक निर्माण की स्वीकृति मिली जिसमें निहोग से बोहरलीघाट सडक भी एक है। उन्होने जन समूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस सडक के निर्माण से 5 गांवो जिनमें चमयाड, बोहरलीघाट, करड, बाडोग, खान्दा व क्यारी के 300 से ज्यादा लोगो को लाभ पहूचेगा। उन्होने कहा कि लोगो को बेहतर आवगमन के साथ समय पर मरीजो को अस्पताल पहूंचाने व किसानो को उनकी फसलों को मण्डी तक पहूंचाने में लाभ मिलेगा। इसके अतरिक्त उन्होने चमयाड से कोहराड सडक में काम शुरू करने के लिए 1 लाख रूपये देने की घोषणा की और कहा कि यदि ग्रामवासी इस सडक की एन.ओसी. प्रदान करे तो शीघ्र ही इस सडक को बनाने का कार्य शुरू किया जाएगा। इसके अतिरिक्त डा0 बिंदल ने चाकली पंचायत मे 35.98 लाख से निर्मित सरोगा टिक्कर पेयजल योजना का उदघाटन करते हुए कहा कि इस योजना से चाकली व सरोगा टिक्कर के लोगो को पेयजल की समस्या से निजात मिलेगी। उन्होने कहा कि शीघ्र ही बनेठी व चाकली पंचायतो के लिए पेयजल की नई परियोजना का शुभारंभ किया जाएगा। इस योजना का लाभ आगामी गर्मीयों तक लोगो को मिलेगा। इसके उपरांत विधानसभा अध्यक्ष ने राजकीय हाई स्कूल निहोग के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप् में शिरकत करते हुए मेधावी छात्रों को पुरस्कार वितरित किये और विद्यालय के भवन मुरम्मत व स्टेज निर्माण के लिए 2 लाख रूपये देने की घोषणा की। उन्होने अध्यपको से कहा कि आज सरकार स्कूलों मे शिक्षा का स्तर ऊंचा करने के लिए हर संभव सुविधाए प्रदान कर रही है। अध्यापको को चाहिये कि वो भी नवोन्मेष पद्धति अपनाकर सरकारी स्कूलों मे शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने में अपना सहयोग सुनिश्चित करें। इस अवसर पर मुख्यअध्यापक ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया व स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता, भाजपा मण्डल अध्यक्ष प्रताप ठाकुर, चाकली पंचायत के प्रधान मान सिंह, उप प्रधान राजेश, अधीक्षण अभियन्ता लोक निर्माण विभाग विजय अग्रवाल, अधीक्षण अभियन्ता राज्य विद्युत बोर्ड राकेश कपूर, खण्ड विकास अधिकारी नाहन अनूप शर्मा व गणमान्य व्यक्तियों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

2022 तक प्रदेश बनेगा गरीबी मुक्त, ग्रामीण उत्थान योजना से होगा नए भारत का निर्माण

नागरिकता संशोधन अधिनियम-2019 देश के अल्पसंख्यक समुदायों के विरुद्ध नहीं है- जयराम