in

उपपुलिस अधीक्षक बददी ने की बैठक, यातायात प्रभारी को दिए निर्देश

हिमवंती मीडिया/शांति गौतम 
पुलिस अधीक्षक कार्यालय बद्दी में  नवदीप सिंह, उप पुलिस अधीक्षक बददी की अध्यक्षता में आवासीय सोसाईटीज के पदाधिकारियो के साथ बी०बी०एन० क्षेत्र के विभिन्न ईलाको में यातायात व्यवस्था से जुड़ी समस्याओं को लेकर बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न आवासीय सोसाईटी के करीब 33 पदाधिकारिओं ने भाग लिया। बैठक में प्रभारी यातायात बददी, यातायात लिपिक आदि उपस्थित रहे।
बैठक में काफी मुददो पर विचार विमर्श किया गया, जिनमें प्रमुख मुद्दे  चक्का रोड़ पर सड़क किनारे भवन निर्माण सामग्री के ढेर, सुबह-शाम रेहड़ी-फड़ी से जाम की समस्या ,हाऊसिंग बोर्ड फेज । व ॥ में भारी वाहनो के प्रवेश पर रोक, एन आर आई चौक से अमरावती अपार्टमैंटस की ओर भारी वाहनो के प्रवेश पर रोक, सांई रोड़ पर सड़क किनारे रेहडी वालो को व्यवस्थित करना,वर्धमान चौक पर सब्जी मंडी के समय पर वाहनो की सही पार्किग करना है।
अध्यक्ष ने इस सन्दर्भ में यातायात प्रभारी को विशेष निर्देश दिए तथा कई मुददो पर अन्य सम्बन्धित विभागों से भी पत्राचार किया और कहा कि  उनका समाधान किया जाएगा ताकि आम जनता को कोई परेशानी न हो।

वरिष्ठ वीडियो जर्नलिस्ट व उत्तरांचल प्रेस क्लब के सदस्य अनिल नेगी नहीं रहे

केन्द्रीय युवा मामले व खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर 8 मई को आएंगे जिला सिरमौर