in

ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने फ़ोन के माध्यम से जाना सिरमौर के कोरोंना मरीज़ों का हाल

पावंटा(प्रेवि):- प्रदेश के ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने ज़िला सिरमौर के कोरोंना मरीज़ों का फ़ोन के माध्यम से हाल-चाल पूछा व उन्हें होम आइसोलेसन में मिल रहीं मेडिकल फ़ैसिलिटी व अन्य संसाधनों की जानकारी ली। उन्होंने फ़ोन के माध्यम से सभी को कोरोंना से ना डरने की सलाह दी व कोरोंना पर सरकार की गाइडलाइन का पालन करने का आग्रह किया।

उन्होंने कहा कि  सरकार व जनता मिलकर इस कोरोंना काल के वक्त को भी निकाल लेंगी। उन्होंने कहा कि किसी को भी मेडिकल फ़ैसिलिटी,राशन,मास्क आदि की ज़रूरत हैं तो वो उन्हें इस बारे में बताये। सरकार उनके साथ हर समय खड़ी हैं। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि इस संकट की घड़ी में वो सरकार का साथ दें। ये कोरोना की दूसरी लहर बहुत ही खतरनाक हैं। इसीलिए सभी लोग कोरोना से बचने के लिए नियमो का पालन करे।

उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह रात्रि कर्फू का पालन करने करे। अगर बाहर निकलने की अति आवश्यकता हो तो ही मास्क लगाकर घर से बाहर निकले और दो ग़ज की दूरी का पालन करे।

रक्षा मंत्री ने राज्यपाल से कोविड-19 को लेकर की चर्चा

विजय स्कूल में कोविड टीकाकरण केंद्र फिर से चालू, 30 अप्रैल से मिलेगी सुविधा