in

एसडीएम ने सम्मानित किए राजपुरा स्कूल के विद्यार्थी

बीबीएन (शांति गौत्तम):- राष्ट्रीय एकता व सदभाव पैदा करने के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला राजपुरा में आयोजित ऑनलाइन कवि सम्मेलन का परिणाम घोषित कर दिया गया है। इसमें विजेता रहे प्रतिभागियों को एसडीएम नालागढ़ महेंद्र पाल गुर्जर ने सम्मानित किया।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला राजपुरा में लॉकडाउन के दौरान विद्यार्थियों को तनाव से दूर रखने के लिए तथा उनमें राष्ट्रीय एकता व सदभाव पैदा करने के लिए ऑनलाइन बाल कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया था, जिसके निर्णायक मंडल में कनिष्ठ वर्ग में जसविंदर सैनी, समाज सेवी व सेवानिवृत अध्यापक अक्षय कुमार तथा  वरिष्ठ वर्ग में कृष्णा बंसल सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य राजकीय महाविद्यालय नालागढ़ व अध्यक्ष स्त्री सभा नालागढ़ एवं यादव किशोर गौतम अध्यक्ष साहित्य कला मंच नालागढ़ ने अहम भूमिका निभाई।
इस अवसर पर राजपुरा विद्यालय के प्रधानाचार्य अदित कंसल प्रवक्ता रेनू  व स्नातक अध्यापक अश्वनी कुमार  उपस्थित रहे। उपमंडलाधिकारी महेंद्र पाल गुर्जर ने स्कू ल प्रबंधन व प्रधानाचार्य अदित कंसल की सराहना करते हुए सभी विजेता छात्रों को बधाई दी। साथ में उन्होंने विद्यार्थियों को सही ढंग से मास्क लगाने व सैनेटाइजर प्रयोग करने की सलाह दी।
पुरुस्कार प्राप्त करने वाले छात्रों में आठवीं की अर्चना, छठी की बिट्टू व नीशू , नौवीं की सपना , दसवीं की दो छात्राएं संजना व ऋतु, बारहवीं के तीन विद्यार्थी विशाल, लक्ष्मी व सिमरनजीत कौर रहे।

काश रेरा के कर्मचारी बार-बार आते और न्यूटाउन ऐसे ही चमकता रहता

न्यू टाउन व सनसिटी कालोनी बददी में प्रदूषण से जीना हुआ दुश्वार