in

एस.पी ने बढते ट्रैफिक जाम को नियंत्रण करने के लिए चलाई मुहिम

बीबीएन(कविता गौत्तम):- बददी मेें पांच साल से बंद पडी ट्रैफिक लाईटस पांच साल बाद नगर परिषद व एसपी बददी के प्रयासों से चालू हो गई है। यह लाईटें एक दशक पहले नगर पालिका बददी ने नेशनल हाईवे पर स्थापित की थी, लेकिन पांच सालों से बंद थी। इस दौरान रोड चौडा होने के कारण एक लाईट टूट भी गई थी। बढते ट्रैफिक व पुलिस कर्मियों की कमी के कारण युवा एस.पी रोहित मालपानी ने देखा कि कुछ लाईट पिल्लर अभी जिंदा है और उनकी मुरम्मत हो सकती है।
उन्होने यह मामला नगर पालिका बददी के ध्यान में लाया। उसके बाद नगर परिषद चेयरमैन नरेंद्र व कार्यकारी अधिकारी रणवीर ने मामले को गंभीरता से लिया और बाहरी राज्यों से मकैनिक व सामान लाकार लाईटों को दुरुस्त कर दिया। विशेष बात यह है कि इन लाईटों का कंट्रोल रुम व टाईमर भी पुलिस की गुमटी में ही स्थापित किया गया है ताकि जब मर्जी उसको बदला जा सके या खराब होने पर मुरम्मत हो सके।  लाईटों ने विधिवत काम करना शुरु कर दिया है और अब बगैर पुलिस कर्मियों के भी ट्रैफिक नियंत्रित हो सकेगा। इससे जहां जाम से मुक्ति मिलेगी वहीं, पुलिस का बोझ भी कम होगा। 

राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने गुरु नानक जयन्ती पर दी बधाई

प्रदेश सरकार हिमाचल प्रदेश के सत्त विकास के लिए प्रतिबद्ध