in

ऑल्टो कार अंनियत्रित होकर खाई में गिरी, तीन महिलाओं की मौके पर ही मौत

 

शिमला(पूनम मेहता):-  शिमला जिला के कोटखाई तहसील में एक भीषण सड़क हादसे में 3 महिलाओं की मौत हो गई। शाम करीब साढ़े 4 बजे गलेंया चौगान सड़क पर। कार में चालक के अलावा 3 महिलाएं थीं। तीनों की घटनास्थल पर मौत हो गई। हादसे में कार चालक गंभीर रूप से जख्मी हुआ,जबकि उसकी पत्नी ने दम तोड़ दिया।

चालक को आइजीएमसी अस्पताल रैफर कर दिया गया है। हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। सभी कोटखाई के रहने वाले हैं। इसमें देवराज (45) पुत्र बालक राम गांव धार डाकघर नगान तहसील कोटखाई जिला शिमला घायल हुआ है, जिसे शिमला रेफर किया गया है।

मृतकों में बिमला देवी (39) पत्नी देवराज निवासी गांव धार डाकघर नगान तहसील कोटखाई, ईश्वरी देवी (45) पत्नी शालीग राम गांव पुजेली डाकघर कलबोग तहसील कोटखाई जिला शिमला व सोधा देवी (78) पत्नी भगत राम गांव सैंज डाकघर गुम्मा तहसील कोटखाई जिला शिमला की मौत हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मंत्रिमण्डल के निर्णय

रीना कश्यप ने किया सीएम का धन्यवाद