in

गैर कानूनी ढंग से ठेकेदारों और टिप्पर चालको द्वारा फेंके जा रहे मिट्टी के ढेर

 

राजगढ़(पवन तोमर):-  राजगढ़ शहर से जाने वाली  कुछ दूरी पर सड़को किनारे गैर कानूनी ढंग से कुछ ठेकेदारों और टिप्पर चालको द्वारा मिट्टी के ढेर फेंके जा रहे है | पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष अजय चौहान ने एसी हरकतों पर कड़ा एतराज जताया है| इसी तरह राजगढ़ खैरी सड़क पर बस स्टेंड से लगभग 1 किलोमीटर दूरी पर मिट्टी के ढेर किसी ने सड़क पर इस तरह फेंक दिए कि मिट्टी के साथ बड़े बड़े पत्थर सड़क पर ही थे|

 

गौर रहे कि टिप्पर चालक व् कुछ  पलाट कटिंग करने वाले ठेकेदार आये दिन हर कहीं सड़को किनारे मिट्टी फेंक देते है लेकिन उन्हें पूछने वाला कोइ नही है | कई बार टिप्पर चालक मिट्टी सड़को पर गिराने से भी गुरेज नही करते और वाहन चालको को परेशानी का सामना करना पड़ता है | टिप्पर चालको की इस गैर जिम्मेदारना हरकत से अन्य वाहनचालको को भी दिक्कत का समाना करना पड़ता है|  

 

अध्यक्ष अजय चौहान ने बताया कि वह शाम को सैर करने के लिए खैरी रोड पर गये थे और उन्होंने देखा कि किसी ने मिट्टी सड़क पर भी फेंक रखी है| उन्होंने स्वयं कुछ बड़े बड़े पत्थर उठाकर सड़क किनारे फेंके ताकी कोई वाहन दुर्घटना की चपेट में न आ जाए| अजय चौहान ने प्रशासन व् लोक निर्माण विभाग से ऐसे लोगो पर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की| अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग नरेंद्र वर्मा ने कहा कि उनके संज्ञान में सड़क पर मिट्टी फेंकने की बात अभी आई है| ऐसे लोगो पर कार्यवाही की जायेगी| उन्होंने जनता से आह्वान किया कि ऐसे लोगो के विषय में विभाग को जानकारी दे ताकी उन पर कार्यवाही की जा सके| 

आदर्श कृषक है सरदार महेंद्र सिंह

यहाँ नहीं सिग्नल ,कैसे हो ऑनलाइन पढाई? पहाड़ी क्षेत्रों में कोरोना महामारी के चलते बच्चों की पढाई पूरी तरह से प्रभावित