in

जंग खा रही कोरोना में जनसेवा के लिए खरीदी गई एंबुलेंस: अभिषेक राणा

हिमवंती मीडिया/हमीरपुर 
कोरोना की दूसरी लहर के दौरान हिमाचल प्रदेश के सभी विधायकों ने विधायक निधि से फंड इकट्ठा कर जनसेवा के लिए एंबुलेंस खरीदी थी जिसका अहम मकसद यह था कि पीड़ितों को समय पर इलाज प्रदान करवाया जाए। इस पर हिमाचल प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया अध्यक्ष व प्रवक्ता अभिषेक राणा ने तीखा प्रहार करते हुए कहा कि प्रदेश के सुदूर इलाकों में जो मरीज पाए जा रहे हैं उन्हें तुरंत मेडिकल सुविधा से लैस एंबुलेंस की सुविधा प्राप्त हो और उनकी जान बच सके। लेकिन देखने में आया है कि कोरोना की दूसरी लहर में खरीदी गई एंबुलेंस का कहीं भी इस्तेमाल नहीं हो रहा है अब देखा जाए तो तीसरी लहर आ गई है और महामारी अपने चरम पर है लेकिन नहीं पिछली लहर में और न ही अब सरकार ने कोरोना के खिलाफ कोई ठोस कदम उठाए हैं जो कि अति संवेदनशील मामला है।
अभिषेक राणा ने वर्तमान सरकार पर सवालिया चिन्ह लगाते हुए कहा कि विधायकों द्वारा खरीदी गई सभी एंबुलेंस अपने स्थान पर खड़ी जंग खा रही है जिस पर सरकार का कोई भी बयान अब तक क्यों नहीं आया है। आखिर विधायक निधि से एक मोटा बजट खर्च कर एंबुलेंस खरीदने का फायदा ही क्या जब वह जन सेवा में जरूरत के समय इस्तेमाल न हो।

मुख्यमंत्री स्वाबलंबन योजना के तहत ऋण जारी करने में न हो विलंब – एसपी सिंह

राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर राज्यपाल ने स्वामी विवेकानंद को पुष्पांजलि की अर्पित