in

जल शक्ति मंत्री ने बल्ह क्षेत्र में किए 12 करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं के उद्घाटन-शिलान्यास

हिमवंती मीडिया / मंडी

जलशक्ति, बागवानी, राजस्व व सैनिक कल्याण मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने आज बल्ह विधानसभा क्षेत्र के एक दिवसीय प्रवास के दौरान लगभग 12 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास किए।

उन्होंने एक करोड़ 31 लाख रूपये की लागत से निर्मित होने वाली लेदा, सलापड़ व दसेहड़ा उठाउ पेयजल योजना के पुनः संवद्वर्न का शिलान्यास, 5 करोड़ 50 लाख रूपये की लागत से निर्मित खुडी-खेतरी-गुरूकोठा-कोठी उठाउ पेयजल योजना का उद्घाटन, एक करोड़ 36 लाख रूपये की लागत की बताल-मुन्दरू-टरोह पेयजल योजना का शिलान्यास

85 लाख 57  हजार रूपये की लागत से रत्ती-कोटलू उठाउ पेयजल योजना का शिलान्यास, 27 लाख रूपये की लागत से बने बागवानी विभाग के आवासीय परिसर का उद्घाटन, नैरचौक में 20 लाख रूपये की लागत से निर्मित होने वाले बागवानी विकास अधिकारी कार्यालय भवन का शिलान्यास तथा 2 करोड़ 21 लाख रूपये की लागत से निर्मित हब-चिडयाल-डियाल-बैहना-गोड़ागागल पेयजल योजना का शिलान्यास किया ।

इस अवसर पर मिल्क फैडरेशन के अध्यक्ष निहाल चंद शर्मा, जिला परिषद के अध्यक्ष पाल वर्मा, जिला परिषद सदस्य व जिला भाजपा की महामंत्री प्रियंता शर्मा, पंचायती राज संस्थाओं के पदाधिकारी, भाजपा संगठन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता, विभिन्न विभागों के अधिकारियों सहित अन्य गणमान्य भी उपस्थित थे।

शिमला जिले के कोटखाई और जुब्बल में खुलेंगे एसडीएम कार्यालयः जय राम ठाकुर

मुख्य सचिव ने कोविड से निपटने की तैयारियों को लेकर राज्यपाल को दी जानकारी