in

डीजीपी अशोक कुमार ने प्रदेश के सभी पुलिसकर्मियों के कोविड एंटीजन टेस्ट कराने के दिए निर्देश

हिमवंती मीडिया/उत्तराखंड 

ऋषिकेश में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की वीआईपी ड्यूटी में लगे सात पुलसकर्मियों के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। डीजीपी अशोक कुमार ने प्रदेश के सभी पुलिसकर्मियों के कोविड एंटीजन टेस्ट कराने के निर्देश दिए हैं।

कु़माऊं के जनरल बीसी जोशी कोविड अस्पताल में भर्ती नैनीताल निवासी 70 वर्षीय एक कोविड संक्रमित मरीज की मौत हो गई। मरीज 15 नवंबर को अस्पताल में भर्ती हुआ था। मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ अरुण जोशी के अनुसार, मरीज की भर्ती के समय से ही स्थिति गंभीर बनी हुई थी। निमोनिया, सांस व अन्य दिक्कतें भी थीं। अस्पताल में करीब तीन महीने बाद किसी की कोविड संक्रमित की मौत हुई है।

आरटीआई कार्यकर्ता चतर सिंह चौधरी और एनएम खत्री ने दिया इस्तीफा

राष्ट्रपति कोविंद पहुंचे शांतिकुंज, शिव मंदिर में की पूजा-अर्चना