in

राष्ट्रपति कोविंद पहुंचे शांतिकुंज, शिव मंदिर में की पूजा-अर्चना

हिमवंती मीडिया /उत्तराखंड 

राष्ट्रपति देव संस्कृति विश्वविद्यालय में स्थित एशिया के प्रथम बाल्टिक सांस्कृतिक अध्ययन केंद्र का अवलोकन करेंगे और प्रांगण में रुद्राक्ष का पौधा लगाएंगे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अखिल विश्व गायत्री परिवार के मुख्यालय में स्वर्ण जयंती वर्ष के अवसर पर शांतिकुंज व देव संस्कृति विश्वविद्यालय में होने वाले कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे। दोपहर करीब एक बजे राष्ट्रपति शांतिकुंज पहुंचे। यहां उन्होंने शिव मंदिर में पूजा-अर्चना की।

विवि के कुलसचिव बलदाऊ दिवांगन ने बताया कि राष्ट्रपति देव संस्कृति विश्वविद्यालय में स्थित एशिया के प्रथम बाल्टिक सांस्कृतिक अध्ययन केंद्र का अवलोकन करेंगे और प्रांगण में रुद्राक्ष का पौधा लगाएंगे। इसके बाद वह गायत्री तीर्थ शांतिकुंज पहुंचेंगे। वहां युग ऋषि पं. श्रीराम शर्मा आचार्य और माता भगवती देवी शर्मा के कक्ष का दर्शन करेंगे।

 

डीजीपी अशोक कुमार ने प्रदेश के सभी पुलिसकर्मियों के कोविड एंटीजन टेस्ट कराने के दिए निर्देश

राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड में 30 नवम्बर को 30 स्थानों पर होगा कॉविड -19 टीकाकरण