in

देश भर में अग्निपथ योजना के विरोध में उतरी कांग्रेस पार्टी

हिमवंती मीडिया/प्रीति चौहान पांवटा साहिब

पांवटा साहिब में कांग्रेस ने किया जोरदार विरोध प्रदर्शन, केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

ब्लॉक कांग्रेस पांवटा साहिब और युवा कांग्रेस पांवटा साहिब द्वारा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अश्वनी शर्मा की अध्यक्षता में केंद्र सरकार के द्वारा चलाई गई अग्निपथ के विरोध में जमकर प्रर्दशन किया गया। गौरतलब है कि कांग्रेस कमेटी देश भर में इस योजना का पुरजोर विरोध कर रही है। इस मौके पर विशेष रुप से पूर्व विधायक पांवटा साहिब एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष चौधरी किरनेश जंग उपस्थित रहे। पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में सभा का आयोजन किया गया। उसके उपरांत कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस से एसडीएम कार्यालय तक सरकार के प्रति विरोध प्रदर्शन करते हुए नारे लगाते हुए पहुंचे।

काफी देर तक एसडीएम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया गया। जोरदार विरोध प्रदर्शन में सैनिकों के सम्मान में कांग्रेस पार्टी मैदान में, आदि नारे लगाए गए। वहीं, अपने संबोधन में पूर्व विधायक ने कहा कि बीजेपी की सरकार युवाओं की विरोधी सरकार है। युवाओं को रोजगार देने की बजाय इस सरकार ने रोजगार को छीना है, और अब नई योजना अग्नीपथ योजना लेकर आई है। जिससे युवाओं का भविष्य पूरी तरह से अंधकार में पड़ गया है। उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार देने के मामले में बीजेपी की सरकार पूरी तरह से फेल साबित हुई है। सरकारी नौकरियां तो छोड़ प्राइवेट फैक्ट्रियों में स्थानीय युवाओं को रोजगार दिलाने में पांवटा साहिब के विधायक और ऊर्जा मंत्री फेल साबित हुए हैं। युवा सड़कों पर भटक रहा है। और मंत्री जी बत्ती वाली गाड़ी में आराम की जिंदगी व्यतीत कर रहे हैं।

उन्होंने ऊर्जा मंत्री को आढे़ हाथों लेते हुए कहा कि मंत्री जी को तो सिर्फ अपने चहेतों के यहां हैंडपंप लगाने से फुर्सत नहीं है। जिन लोगों को पानी की आवश्यकता है, उन लोगों को इन स्कीमों से दूर रखा जा रहा है। इस मौके उनके साथ अवनीत सिंह ,हरप्रीत सिंह, युवा नेता अरिकेश जंग, भगानी जोन अध्यक्ष प्रदीप चौहान युवा कांग्रेस अध्यक्ष मोहब्बत अली, महिला कांग्रेस अध्यक्ष ममता चौहान, विशाल वालिया, भाटोंवाली पंचायत प्रधान राकेश चौधरी,जिला इंटक अध्यक्ष सुभाष शर्मा,पूर्व पार्षद धनवीर कपूर, पार्षद राजिंद्र सिंह,पार्षद रविंद्र पाल सिंह,बलदेव प्रधान,संदीप प्रधान,राजिंद्र सिंह,जोन अध्यक्ष महरूब अली, किशन ठाकुर, जगदीश लाला,समीर,अब्दुल सत्तार, लक्की, जावेद, तनुज,रहमान,दिनेश कुमार,राजेश पुंडीर,जसपाल,रफीक,नसीम, सोनू,हरीश,जसवंत,हरप्रीत,संजय खान,नितिन आदि भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

मंडी जिले में नशा निवारण अभियान शुरू।

मशोबरा ब्लाॅक के 46 मल्टी टास्क वर्कर पदों का परिणाम घोषित