in

धन बल से चुनाव लड़ने वालों का होगा विरोध

 

पांवटा (रमौल):- गिरिपार क्षेत्र ग्राम भंगानी के नवयुवक मण्डल एकता की जंग की एक बैठक भंगानी में हुई, जिसमें पंचायतों के होने वाले आगामी चुनावों के बारे में विचार-विमर्श कर रणनीति तैयार की गई। बैठक की अध्यक्षता क्लब के प्रधान मासूम अली ने की।

यह जानकारी देते हुए क्लब के कोषाध्यक्ष आलम ने आगे कहा कि बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी पंचायत चुनाव में धन, बल, बाहुबल तथा मांस, मदिरा के आधार पर चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों का जम कर विरोध किया जाएगा। क्लब का प्रयास होगा कि चुनाव में साफ-सुथरी छवी के ईमानदार, कर्मठ तथा पढे़-लिखे लोगों को उतारा जाए और जहां तक सम्भव हो, चुनाव भी सर्व सहमति से निर्विरोध हो पाए।

सरकार से भी मांग की गई कि चुनाव निर्धारित मापदण्डों के अनुसार करवाए जांए व नियमों का उल्लंघन करने वालों को चुनाव प्रक्रिया से बाहर करने की व्यवस्था की जाए। काबिलेगौर है कि इसी प्रकार का निर्णय डोबरी सालवाला की पंचायत के युवामण्डल द्वारा भी लिया गया है, जो स्वच्छ चुनाव प्रणाली एवम सुदृढ़ लोकतंत्र के लिए अच्छे संकेत हैं।

हिन्‍दी पखवाड़े का किया गया समापन

महिलाओं के लिए पांवटा में खोला जाएगा आई.टी.आई.