in

हिन्‍दी पखवाड़े का किया गया समापन

 

 

कुल्लू (दीपक कुल्लूवी):- भारतीय विमानपत्‍तन प्राधिकरण, कुल्‍लू-मनाली हवाईअड्डे 14 सितम्‍बर, 2020 को प्रारम्‍भ हुए हिन्‍दी पखवाड़े का 30 सितम्‍बर, 2020 को समापन किया गया । इस कार्यक्रम में, एयरपोर्ट डायरेक्‍टर नीरज कुमार श्रीवास्‍तव एवं मुख्‍य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

डॉ. हरिओम चतुर्वेदी, प्रमुख, केन्‍द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान केन्‍द्र, गड़सा द्वारा पखवाड़े के दौरान आयोजित की गई हिन्‍दी प्रतियोगिताओं के पुरस्‍कार विजेता नरेन्‍द्र कुमार पटेल, रवि प्रकाश श्रीवास्‍तव,नरेश कुमार, अमित समपथि, डोला सिंह, श्रीमती भीमा देवी,  देवेन्‍द्र कुमार धाकड़, आलोक कुमार सिंह,आशुतोष तिवारी, रूप सिंह एवं  अजय सिंह को पुरस्‍कृत किया गया और उन सभी कार्मिकों को, जिन्‍होंने प्रतियोगितओं में सहभागिता तो की, परन्‍तु पुरस्‍कार प्राप्‍त नहीं कर सके, उन सभी कार्मिकों का उत्‍साह बढ़ाए जाने हेतु प्रमाण पत्र वितरित किये गये।

इस दौरान एयरपोर्ट डायरेक्‍टर नीरज कुमार श्रीवास्‍तव द्वारा अपने संबोधन में कार्यक्रम में उपस्थित सभी कार्मिकों को राजभाषा हिन्‍दी का महत्‍व एवं देश के विकास के लिए हिन्‍दी की आवश्‍यकता को समझाया गया और हिन्‍दी पखवाड़े के सफल आयोजन हेतु सभी कार्मिकों की सराहना की गई। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्‍य अतिथि डॉ. हरिओम चतुर्वेदी द्वारा भी रामचरित मानस की चौपाईयों के माध्‍यम से हिन्‍दी भाषा की गहराई तथा इतिहास पर चर्चा की गई।

आखिर कार सत्य की ही विजय होती हैं, सत्य को दबाया जा सकता हैं, पर समाप्त नही किया जा सकता हैं। : बलदेब तोमर

धन बल से चुनाव लड़ने वालों का होगा विरोध