in

पंचायत प्रधान सहित 1 वार्ड को छोडकर सभी वार्ड आरक्षित

 

बीबीएन(कविता गौत्तम):-  पटटा नाली पंचायत प्रधान के लिए लगातार 15 वर्षों से आरक्षित सीट इस बार भी एससी कोटे के लिए रिर्जव हो गई है। यही नहीं पंचायत के 7 वार्डों में से 6 वार्ड महिला, अनुसूचित जाति महिला तथा अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं। एकमात्र चडियार वार्ड अनारक्षित कोटे में रखा गया है। जबकि चडियार वार्ड में जनरल से ज्यादा एससी वोटर हैं।

वहीं बीडीसी पद जनरल कोटे के लिए रखा गया है। दिलचस्प बात यह है कि पूरी बीडीसी की तीन पंचायतों में से एकमात्र बीडीसी की सीट जनरल कोटे के लिए होने के बावजूद यहां पर बाहरी पंचायत बरोटीवाला से एसटी से संबंधित प्रत्याशी चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं, जिसे लेकर आम जनता में चर्चाओं का माहौल गर्म हो गया है।

7 लाख रुपए की लागत से बनने वाली सड़क का कार्य हुआ शुरू

नशा बेचने जा रहे एक व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार