in

पतलीकूहल में निजी संस्था का अस्पताल बना तो जन आंदोलन करेगी मनाली कांग्रेस : हरिचंद शर्मा   

कुल्लु (हिमवंती मीडिया) पतलीकूहल में एक निजी ट्रस्ट द्वारा बनाए जा रहे ,अस्पताल को लेकर मनाली कांग्रेस एक बार फिर मुखर हो गई है । उक्त ट्रस्ट द्वारा अस्पताल बनाए जाने पर मनाली कांग्रेस बहुत बड़ा जन आंदोलन करेगी ऐसा पत्रकार वार्ता में संयुक्त रूप से मनाली कांग्रेस कमेटी ने कहा । मनाली कांग्रेस से ब्लॉक अध्यक्ष हरी चंद शर्मा ने कहा कि पतलीकूहल की उक्त जगह पर पहले वन विभाग की नर्सरी व वन परिक्षेत्र अधिकारी का कार्यालय था जिसे स्थानीय मंत्री द्वारा अन्यत्र स्थापित करवा दिया गया ।ताकि उक्त जगह की ट्रस्ट को दिया जा सके।  प्रदेश कांग्रेस सचिव देवेंद्र नेगी ने कहा कि उक्त जगह बस व टैक्सी स्टैंड बनाए जाने के लिए बिल्कुल उपयुक्त है और आम जनता की सुविधा को ध्यान में  रखते हुए सरकार को चाहिए कि उक्त ट्रस्ट को ये जमीन देने की बजाय यहां पर टैक्सी व बस स्टैंड बनाए जाएं उन्होंने कहा कि वे अस्पताल के विरोध में नहीं हैं पर अस्पताल को कहीं दूसरी जगह शिफ्ट किया जा सकता है। बड़ाग्रां में बने आर्ट एंड क्राफ्ट सेंटर के निजीकरण को लेकर देवेंद्र नेगी ने कहा कि यह सार्वजनिक किया जाए की सरकार इसे किस संस्था को दे रही है और यहां पर क्या चलाया जाएगा ताकि जनता को पता चले की स्थानीय युवाओं को यहां कितना रोजगार मिलेगा। फोरलेन प्रभावितों के मुद्दे पर बात करते हुए देवेंद्र नेगी ने कहा कि जब केंद्र से फैक्टर 2 के मुताबिक मुआवजा देने का प्रावधान है तो प्रदेश सरकार क्यों इसे लागू नहीं कर रही है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य नवीन तनवर ने कहा कि मनाली भाजपा कांग्रेस के संगठित होने से बौखलाहट में है ।महंगाई पर सरकार अपना नियंत्रण खो चुकी है। स्थानीय विधायक ने 15 सालों में कोई नया काम क्षेत्र के लिए नहीं किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा अपना कुनबा संभाले न कि कांग्रेस को नसीहतें दे। जिला महिला कांग्रेस अध्यक्षा अरुणा ठाकुर व शहरी कांग्रेस अध्यक्ष तारा चंद नेगी ने कहा कि मनाली ग्रीन टैक्स की उगाही से लगने वाला पैसा सिर्फ मनाली के विकास के लिए ही लगना चाहिए और जहां भी इस पैसे से विकास कार्य हो वहां पर बोर्ड लगाए जाने चाहिए ताकि टूरिस्ट यहां पहुंच कर और ग्रीन टैक्स देने के बाद सुविधाओं के नाम पर खुद को ठगा महसूस न करे। अरुणा ठाकुर ने कहा कि खराहल वैली के लोग वहां फोरलेन के चलते हो रहे भूमि कटाव की वजह से दर के साए में जी रहे हैं। स्थानीय मंत्री को चाहिए कि प्रदेश सरकार के सामने इस बात को मजबूती से रख कर उसका स्थाई समाधान किया जाए। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव अनिल किमटा ने कहा कि प्रदेश सरकार किसान व बागबान विरोधी है , आज किसानों बागबानों को अपने खेतों व बगीचों मैं डालने के लिए सरकारी डिपुओं में खाद नहीं मिल रही है । निजी स्थानों से खाद खरीदने पर बागबानों को दुगने तिगुने दाम देने पड़ रहे हैं। मनाली कांग्रेस कमेटी ने कहां की जिला कुल्लू में होने वाली सारी साहसिक गतिविधियों पर माननीय न्यायालय ने प्रतिबंध लगा रखा है। न्यायालय ने  सरकार को आदेश दिए थे की एक कमेटी बनाकर जो भी इस गतिविधियों के संचालन में खामियां हैं उन्हें पूरा कर व्यवस्थित तरीके से चलाया जाए । उन्होंने कहा कि प्रदेश के दूसरे जिलों में यह गतिविधियां शुरू हो चुकी हैं परंतु कुल्लू में अभी तक ये गतिविधियां शुरू नहीं की गईं । जिसका खामियाजा बेरोजगार युवाओं को भुगतना पड़ रहा है। इस अवसर पर कांग्रेस संगठन महासचिव जोगिंदर ठाकुर व कांग्रेस के कई वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
Attachments area

घर घर जाकर बांटी जाएगी  फसल बीमा पाॅलिसी – डाॅ0 अजब नेगी  

सांसद आनंद शर्मा के सहयोग से लगेगी पतलीकूहल में सुरक्षा दीवार-भुवनेश्वर