in

पावंटा साहिब स्थित यमुना बाल पार्क में विभिन्न गांव से भारी संख्या में जुटे किसान तथा किसान आंदोलन के समर्थक

 

 

पावंटा(प्रेवि):-  पावंटा साहिब स्थित यमुना बाल पार्क में विभिन्न गांव से भारी संख्या में किसान तथा किसान आंदोलन के समर्थक जुटे। जिस तरह से केंद्र सरकार शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन कर रहे किसानों के खिलाफ अलग-अलग तरह के षड्यंत्र रच के दमनकारी नीतियां अपना रही है, उसके विरोध में पूरी दुनिया में शांति, अहिंसा और भाई-चारे के सबसे बड़े प्रतीक राष्ट्रपति महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने मौन रहकर धरना दिया  गया। इस दौरान सभी ने मुंह पर काली पट्टियां बांधकर अपने -अपने रोष का इजहार किया।

सभी ने एकमत से दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के प्रति अपना समर्थन तथा प्रतिबद्धता जाहिर की तथा यह भी तय किया गया कि आने वाले समय में पावंटा साहिब से और अधिक तादाद में किसानों को चरणबद्ध तरीके से आंदोलन में शामिल होने के लिए भेजा जाएगा। जब तक सरकार तीनों कृषि कानून वापस नहीं लेती तब तक इस आंदोलन की गति को धीमा नहीं होने दिया जाएगा। गोडसे की विचारधारा के लोग इस देश के करोड़ों किसानों की आवाज को दबा नहीं सकते।

इस दौरान अनेंदर सिंह नॉटी, गुरविंदर सिंह, तरसेम सिंह, गुरजीत सिंह, नंबरदार तपेंद्र सैनी, मनमोहन सिंह, हरभजन सिंह, दारा सिंह, जोगा सिंह, बलदेव सिंह, जगपाल सिंह, जसविंदर बिलिंग, गुरमीत सिंह, जगबीर सिंह, सतनाम सिंह, जितेंद्र सिंह, जरनैल सिंह, प्रदीप सिंह, अमृत सैनी, भूपिंदर सिंह, दया किशन, संदीप बत्रा, बशारत अली, बिरला, आमिर खान, रमेश चौहान, रणजीत सिंह, भूपेंद्र सिंह, सर्वजीत सिंह, गुरनाम सिंह बंगा, संतोष कपूर, लाल सिंह, सहित दर्जनों किसान आंदोलन समर्थक हाजिर रहे।

विभागीय लापरवाही के चलते कई वर्षों से अटका माजरा स्कूल के परीक्षा हॉल का कार्य

नाहन में नवनिर्वाचित पंचायत प्रधानों और उपप्रधानों को एसडीएम ने दिलाई शपथ