in

पीएमजीएसवाई चरण-तीन के तहत प्रदेश की परियोजनाओं को मिली स्वीकृति

हिमवंती मीडिया/कुल्लू 

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-तीन के तहत हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा वित्त वर्ष 2022-23 बैच-एक के लिये भेजे गए सड़क परियोजनाओं के प्रस्तावों को मंजूरी मिल गई है। कुल 45 प्रस्तावों के लिये 422.13 करोड़ की इस वित्तीय मंजूरी से प्रदेश में 440.18 किलोमीटर लंबी सड़कों का सुधार किया जाएगा। इस राशि में भरत सरकार के सड़क मंत्रालय का हिस्सा 378.74 जबकि राज्य का हिस्सा 43.39 करोड़ का है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण कुल्लू के.के. शर्मा ने कहा कि कुल्लू जिला में भी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत अनेक सड़कों के विस्तार का कार्य किया जाएगा। इनमें नग्गर विकास खण्ड में 629.94 लाख रुपये की लागत से फोजल-नेरी-काठी 6.4 किलोमीटर सड़क का विस्तार कार्य, 682.82 लाख की लागत से मनाली से बुरूआ सड़क विस्तार का शेष कार्य, 9.465 किलोमीटर पतलीकूहल-हलाण-दो सड़क का सुधार 937 लाख रुपये की लागत से, 1657 लाख रुपये की लागत से 21 किलोमीटर रामशिला-बिजली महादेव सड़क का विस्तार, 469 लाख की लागत से 5.8 किलोमीटर मनाली-कनयाल सड़क का सुधार कार्य, 711.68 लाख रुपये लागत से छाकी से हलाण सड़क का स्त्तरोनयन, 989 लाख रुपये की लागत से नथान जाना सड़क का स्त्तरोन्यन कार्य शामिल है। इस प्रकार मनाली विधानसभा के नग्गर विकास खण्ड में कुल 6075.33 लाख रुपये की लागत से 71 किलोमीटर लंबी सड़कों का स्त्तरोनयन कार्य किया जाएगा।

अविनाश राय खन्ना जिला सोलन के कार्यक्रमों में हुए शामिल

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना से रेहड़ी-फड़ी वालों को मिली आजीविका :- गोविंद ठाकुर