in

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में नहीं किया गया बदलाव

शिमला(ब्यूरो):- पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार पांचवें दिन कोई बदलाव नहीं किया गया है। डीजल की कीमत में दिल्ली में डीजल की कीमत में 8.38 रुपये की भारी गिरावट आई है, क्योंकि वैट में दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने कटौती कर दी है। इंडियन ऑयल के मुताबिक शुक्रवार को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 80.43 रुपये और डीजल की कीमत 73.56 रुपये लीटर है। इसी प्रकार चेन्नई में पेट्रोल 83.63 रुपये और डीजल 78.86 रुपये लीटर है। मुंबई में पेट्रोल 87.19 रुपये लीटर और डीजल 80.11 रुपये लीटर, जबकि कोलकाता में पेट्रोल 82.10 रुपये और डीजल 77.04 रुपये लीटर है।

 एनसीआर में सबसे सस्ता डीजल दिल्ली में में ही है। दिल्ली में इंडियन ऑयल के मुताबिक डीजल 81.94 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से डीजल बिक रहा था। वैट घटाने के बाद दिल्ली में डीजल अब 73.56 रुपये प्रति लीटर हो गई है। दिल्ली के अलावा बाकी शहरों के रेट की बात करें तो इंडियन ऑयल के मुताबिक नोएडा में डीजल 73.83 रुपये लीटर, फरीदाबाद में डीजल 74.20 रुपये लीटर, गाजियाबाद में डीजल 73.68 रुपये लीटर तो गुड़गांव में 73.84 रुपये लीटर है। एनसीआर के शहरों की बात करें तो सबसे सस्ता डीजल दिल्ली में ही हो गया है।

धर्मपुर के काली मंदिर में लगी आग

मूसलाधार बारिश होने के कारण 179 सड़कें बंद