in

प्रदेश सरकार को 44 मोबाइल एम्बुलेंस देगा हंस फाउंडेशन : गोविन्द ठाकुर

हिमवंती मीडिया/रमेश कँवर(कुल्लु) 
शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि हंस फाउंडेशन प्रदेश सरकार को 44 मोबाइल एम्बुलेंस देगा। यह एम्बुलेंस चलता फिरता अस्पताल होगा जिसमें डॉक्टर, नर्स व दवाइयां मौजूद रहेगी। मनाली में पत्रकारों से बातचीत में शिक्षा मंत्री गोविन्द ठाकुर ने कहा कि हंस फाउंडेशन ने हिमाचल प्रदेश को स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यटन एवं साहसिक खेल, लोक संस्कृति तथा गोसदन के लिए करोड़ों की सौगात दी है जिसके लिए वह माता मंगला व भोले महाराज का आभार प्रकट करते हैं। उन्होंने कहा कि शुक्रवर को प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पतलीकूहल में 60 बिस्तर वाले मल्टी स्पेशलिस्ट अस्पताल का भूमि पूजन किया है। इस अस्पताल में 15 डॉक्टर तथा 125 अन्य कर्मचारी सेवाएं देंगे।
मंत्री ने कहा कि हंस फाउंडेशन पतलीकूहल की तर्ज पर प्रदेश ज अन्य जिलों में भी दूर दराज के क्षेत्रों में भी स्वास्थ्य सुविधाएं देगा। कुल्लू अस्पताल में एमआर आई, मनाली अस्पताल में सिटी स्कैन व एको डॉप्प्लर टेस्ट मशीन, मनाली व बंजार के अस्पताल में हंस रेनल केयर सेंटर, कुल्लू के नग्गर, कुल्लू, बंजार, भून्तर, आनी व निरमण्ड ब्लॉक में मोबाइल मेडिकल यूनिट्स दी जाएगी। शिक्षा के क्षेत्र में फाउंडेशन ने सरस्वती  विद्या मंदिर बुरुआ, सरसई, लराकेलों, दीयार, छनिकोड और किन्नौर के रिकागपियो सरस्वती स्कुलों को गोद लिया है। पर्यटन के क्षेत्र में स्नो बीटिंग मशीन सहित तीन मोटर स्की लिफ्ट व दो स्नो गन मोटरेबल मशीन दी जाएगी।उन्होंने कहा कि लोक संस्कृति को पर्यटन से जोड़ते हुए रोहतांग दर्रे में महाऋषि व्यास की 60 फीट ऊंची धातु की मूर्ति सहित, मनाली के वन विहार में लाइट एंड साउंड द्वारा मनु ऋषि व माता हिडिम्बा सहित देव संस्कृति और प्रकृति के दृश्यों के मंचन के लिए लेजर लाइट एंड साउंड शो प्रणाली स्थापित की जाएगी।फाउंडेशन की ओर से नप मनाली के गोसदन को 40 लाख, जतेहड़ बिहाल गोसदन के लिए भूमि अधिग्रहण हेतु 15 लाख सहित रांगड़ी, रायसन और बन्दरोल गोसदन के लिए आर्थिक सहायता ही जाएगी।

ग्राम पंचायत करगाणू में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित

मुख्यमंत्री महिला सशक्तिकरण योजना से प्रदेश की लाखों महिलाओं का आर्थिक विकास एवं सामाजिक सुरक्षा हो रही सुनिश्चित