in

प्रदेश सरकार लोककला एवं सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध – सरवीन चौधरी

हिमवंती मीडिया/धर्मशाला

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीन चौधरी ने कहा कि सरकार प्रदेश की लोककला एवं सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है। सृजनात्मक गतिविधियों को बढ़ावा देने के साथ-साथ कलाकारों को प्रोत्साहित करने के लिए अनेक कदम उठाए गए हैं। सरवीण चौधरी ग्राम पंचायत बोह में नेहरू युवा केन्द्र धर्मशाला के सौजन्य से व भरमानी युवा क्लब भंगार के सहयोग से जिला स्तरीय एक दिवसीय कला एवं संस्कृति कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करने के उपरांत बोल रही थीं।
इस मौके पर अपने संबोधन में सरवीण चौधरी ने कहा कि राज्य की संस्कृति तथा साहित्य को संजोए रखने के लिए प्रसिद्ध साहित्यकार एवं कलाकार विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेते रहते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों के कारण देवभूमि हिमाचल अपनी विशिष्ट पहचान बनाए हुए है। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन से हमारी संस्कृति को संजोने और सहेजने को बल मिलता है, वहीं साथ ही साथ नई पीढ़ी को हमारी समृद्ध संस्कृति एवं परम्पराओं का भी ज्ञान होता है। उन्होंने कहा कि एकल लोक गायन व लोक समूह नृत्य के आयोजन से जहां लोगों का मनोरंजन होता है वहीं प्रतिभागियों को अपनी प्रतिभा दिखाने एवं उभारने के लिए मंच भी मिलता है। उन्होंने कहा कि लुप्त होती संस्कृति के पीढ़ी दर पीढ़ी से प्रचलित पारंपरिक संगीत के संरक्षण के लिये युवाओं को आगे आना होगा ताकि हम अपनी पौराणिक संस्कृति धरोहर को संजो कर रख सकें। सरवीन ने कार्यक्रम के आयोजकों को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई दी। सरवीण चौधरी ने महात्मा गांधी की पुण्यातिथि के अवसर पर देश के लिए कुर्बान होने वाले शहीदों को स्मरण करते हुए कहा कि देश को आजाद करने के लिए दिए गए योगदान व बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा।
उन्होंने कहा कि मोरच्छ गड़गूं सड़क को पक्का करने के लिए 20 लाख तथा इसी सड़क पर पुल बनाने की लिए 85 लाख रुपये वयय होंगे। रुलेढ से लाम तक सड़क पक्का करने हेतु 20 लाख  , नाग मन्दिर वार्ड न 4 बोह में 3 लाख, स्कूल स्टेज पर शेड बनाने के लिए डेढ़ लाख व्य्य होंगे , कनोल से मोरच्छ सड़क के निर्माण हेतू 4 करोड़ व्य्य होंगे जिसका फोरेस्ट केस फाइनल स्टेज पर है । इसके अलावा रिड़कमार से घटारडा सड़क निर्माणाधीन है  जिस पर 158 लाख रुपये खर्च होंगे ।

हिमाचल खुम्ब विकास योजना से खुले स्वावलंबन के द्वार

ड्राइविंग टेस्ट व वाहनों की पासिंग का शैड्यूल जारी